ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका,चीन,फ्रांस...जेटली के निधन पर दुनिया भर से आ रहे शोक संदेश

अमेरिका के राजदूत ने जेटली को महान स्टेट्समैन बताया

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश भर में शोक व्यक्त किया जा रहा है. देशवासियों के साथ-साथ अन्य देशों ने भी जेटली के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भारत में मौजूद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों ने जेटली के निधन पर दुख जताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

66 साल के जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया.

भारत में अमेरिका के दूतावास ने बयान जारी कर जेटली के निधन पर शोक जताया. दूतावास ने अपने बयान में जेटली को जीएसटी लागू करने और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में काम करने के लिए याद किया.

“भारत में अमेरिकी दूतावास पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त करता है. जेटली अपनी लंबी और शानदार सेवा के लिए याद किए जाएंगे. खासतौर पर जीएसटी को लागू करवाना, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए प्रयास और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए उन्होंने बड़े प्रयास किए. जेटली ने भारत-अमेरिका के रिश्तों और आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए काम किया.”
भारत में अमेरिकी दूतावास

अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने भी ट्वीट कर जेटली को श्रद्धांजलि दी.

“अरुण जेटली के निधन की खबर पाकर हम बेहद दुखी हैं. वो एक महान स्टेट्समैन और भारत-अमेरिका संबंधों के बड़े समर्थक थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
केन जस्टर, अमेरिकी राजदूत
0

वहीं ब्रिटिश हाई कमिशन ने भी जेटली के निधन पर दुख जताया.

“पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन की खबर से हम दुखी हैं. इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के साथ हमारी संवेदनाएं.”
भारत में ब्रिटिश हाई कमिशन

फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीगलर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में फ्रांस भारत के साथ है.

ऑस्ट्रेलिया की हाई कमिश्नर हरिंदर सिद्धू ने जेटली को ऑस्ट्रेलिया का दोस्त बताते हुए कहा कि उनकी समझदारी और गर्मजोशी की कमी खलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडोंग ने भी जेटली के परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की.

बतौर वित्त मंत्री, जेटली ने कई मौकों पर वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और भारत की आवाज को मजबूती से दुनिया के सामने रखा.

जेटली का अंतिम संस्कार रविवार 25 अगस्त को दिल्ली के निगमबोध घाट में किया जाएगा. इससे पहले बीजेपी मुख्यालय में सुबह अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×