ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की लोगों से ज्यादा न घबराने की अपील,"ओमिक्रॉन के केस ज्यादा गंभीर नहीं"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की और कहा कि ज्यादा चिंता या घबराने की जरूरत नहीं है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन लगातार तेज गति से बढ़ रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को इसके बारे में ज्यादा चिंता करने या घबराने को ना कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सिर्फ जिम्मेदारी से काम लेना होगा.

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 37,000 ऑक्सीजन बेड खाली हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दरअसल दिल्ली में 29 दिसम्बर को 923 मामले सामने आए. 30 दिसंबर को 1313 मामले सामने आए. 31 दिसंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 1796 और 1 जनवरी को 2796 तक पहुंच गया.

केजरीवाल ने कहा कि "नए वेरिएंट के लक्षण माइल्ड और असिम्टोमेटिक ज्यादा हैं. जो कोरोना से बीमार हो रहे हैं, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. मौजूदा वक्त में केवल 82 ऑक्सीजन बेड ऑक्युपाइड हैं, तो कोई भी मरीज ऐसा नहीं आ रहा जिसको ऑक्सीजन की जरूरत हो. मतलब दिल्ली में 99.78 फीसदी ऑक्सीजन बैड खाली हैं."

बता दें कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल महीने में करीब 1100 बैड ऑक्सीजन बैड ऑक्युपाइड थे और 145 मरीज वेंटिलेटर पर थे. इसके साथ-साथ केजरीवाल ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और भीड़ इकट्ठा ना करने जैसे नियमों का पालन करने की अपील की.

ढ़ें ये भी: भारत में ओमिक्रॉन के केस 1500 के पार, 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा कोविड केस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×