ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये हैं AAP के ‘सोशल मीडिया कमांडो’, जीत में निभाई है बड़ी भूमिका

दिल्ली में न सिर्फ आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पार्टी दूसरी पार्टियों से आगे नजर आई.

Updated
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल कहते हैं कि पॉलिटिकल कैंपेन में एक ऐसा भी वक्त आता है जब आपको थोड़ी निराशा का सामना करना पड़ता है. ‘जब अमित शाह ने दिल्ली के एक बंद पड़े स्कूल का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें टूटी हुई छत दिखाई गई थी और बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें फैलाईं गईं, AAP की स्कूली शिक्षा क्रांति का मखौल उड़ाने की कोशिश सोशल मीडिया पर की जाने लगी, तब हमारी टीम को थोड़ा दुख हुआ था.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ वॉलिंटियर्स ने हमसे सवाल भी पूछे, लेकिन फिर मनीष सिसोदिया जी ने सच्चाई बताई कि वो स्कूल बंद पड़ा था, जिसकी तस्वीर अमित शाह दिखा रहे थे. हमने फिर मजबूती से ट्विटर, फेसबुक, सब जगहों पर अपने कामों को फैलाया और बीजेपी का ये सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा काम नहीं आया...
अंकित लाल, सोशल मीडिया हेड, आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम के लिए अंकित इसे सबसे भारी वक्त बताते हैं.

0

सोशल मीडिया पर छिड़ी थी ‘जंग’

दिल्ली में न सिर्फ आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पार्टी दूसरी पार्टियों से आगे नजर आई. फिर बात चाहे पार्टी के प्रचार की हो, मीम्स की हो या क्रिएटिव वीडियोज की, आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने मिलेनियल्स के साथ-साथ हर उम्र के यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.

क्विंट हिंदी से खास बातचीत में पार्टी के सोशल मीडिया हेड अंकित लाल बताते हैं कि दिल्ली चुनाव में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही. सोशल मीडिया जितना बड़ा हथियार है, उतनी ही बड़ी चुनौती भी है.

दरअसल, दिल्ली में कोई भी पार्टी सोशल मीडिया को नजरअंदाज नहीं कर सकती, क्योंकि यहां ज्यादातर वोटर इंटरनेट एक्सेस करते हैं और ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर हैं. आपकी टीम या वॉलिंटियर्स के अलावा यूजर्स खुद शेयर, कमेंट, लाइक के जरिए पार्टी के साथ जुड़ते हैं और प्रचार का हिस्सा भी बनते हैं.
अंकित लाल, सोशल मीडिया हेड, आम आदमी पार्टी

AAP और BJP के सोशल दंगल का ये वीडियो देखिए

'गंभीर ने दिया पहला मौका'

वैसे तो आम आदमी पार्टी का सोशल मीडिया अकाउंट सालभर पूरी रफ्तार से काम करता है, लेकिन दिल्ली चुनाव के दौरान पार्टी ने न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के कामों पर फोकस किया, बल्कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की भी जमकर चुटकी ली. उन पर कई मीम्स और वीडियो बनाए गए. अंकित लाल कहते हैं कि उनकी टीम का पहला फोकस तो सरकार के कामों को गिनाने पर था, लाइन भी थी कि “काम किया है, उस पर वोट दो.”

हालांकि, अंकित लाल ये भी मानते हैं कि प्रचार में जो 'सोशल दंगल' शुरू हुआ, उसकी शुरुआत उनकी ही टीम ने की.

हमें सोशल मीडिया ‘वॉर’ का पहला मौका गौतम गंभीर ने दिया, जब वो दिल्ली में प्रदूषण पर होने वाली मीटिंग में शामिल नहीं हुए और इंदौर में जलेबी-पोहा खाते हुए उनकी तस्वीर सामने आई. फिर, हमने अपना फोकस दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर भी शिफ्ट किया. हमें ऐसा लगता है कि वो काफी भले और खुशमिजाज आदमी हैं, उनके गाने अच्छे लगते हैं.
अंकित लाल, सोशल मीडिया हेड, आम आदमी पार्टी

टीम में 3 तरह के लोग

अंकित के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सभी मेंबर वॉलिंटियर्स हैं, जो तीन तरह के हैं:

  • ऑफिस से काम करने वाले फुल टाइम मेंबर- करीब 20 मेंबर
  • दिल्ली से बाहर के लोकेशन से काम करने वाले फुल टाइम मेंबर- 30-40 मेंबर
  • आइडिया लेवल पर काम करने वाले पार्ट-टाइम मेंबर- करीब 200

इन्हें अलग-अलग वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए अलग-अलग टीमों के हेड अपने हिसाब से मैनेज करते हैं.

किसी भी पार्टी या कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जो ट्वीट, वीडियो, मीम्स या इंफोग्राफिक्स शेयर होते हैं, उनकी अलग-अलग टीम होती है. आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया टीम ने भी हर काम के लिए अलग टीम बना रखी है. ऐसी ही टीमों के कुछ 'सोशल मीडिया कमांडोज' हैं:

  • अभिजीत दिपके- इनके पास पार्टी के ट्विटर हैंडल और रियलटाइम मीम्स वाली टीम की जिम्मेदारी है. अभिजीत अभी पुणे के एक कॉलेज से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहे हैं.
  • पुलकित शर्मा- फेसबुक अकाउंट टीम की जिम्मेदारी पुलकित शर्मा के पास है, जो पेशे से इंजीनियर हैं और पिछले 4 साल से पार्टी से जुड़े हुए हैं.
  • प्रियंका चौहान- प्रियंका पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं और डिजाइनिंग के अलावा उनके पास ऑनलाइन वॉलिंटियर्स के को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी है.
  • मितेश परमार- ग्राफिक्स टीम में ये प्रियंका के साथ मिलकर काम करते हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले मितेश का शेयर ट्रेडिंग का बिजनेस है, लेकिन चुनाव के वक्त वो फुलटाइम पार्टी से जुड़े हुए हैं.
  • केदार जयदेव- वीडियो टीम की जिम्मेदारी केदार जयदेव की है. जयदेव का मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस है.
  • हितेश परदेसी- ओवरऑल कंटेंट मॉनिटरिंग और को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी हितेश की है. वो फिल्टर कॉपी और AIB के कंटेंट हेड रह चुके हैं. पिछले काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं.
  • विवेक गुप्ता- ऑनलाइन ऐड का काम विवेक देखते हैं. पिछले साल नवंबर से वो फुलटाइम पार्टी के साथ काम कर रहे है.
  • पार्टी के चुनावी कैंपेन के दौरान का https://www.welcomekejriwal.in/ का आइडिया भी काफी चर्चित रहा था. इस वेबसाइट के जरिए सोशल मीडिया टीम इंटरैक्टिव तरीके से हर मुद्दे पर पार्टी की राय रखती नजर आई. ये पूरा प्रोजेक्ट चरणजीत देखते थे. चरणजीत 2013 से ही पार्टी से जुड़े हैं और फिलहाल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ एक रिसर्च पेपर पर भी काम कर रहे हैं.
दिल्ली में न सिर्फ आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पार्टी दूसरी पार्टियों से आगे नजर आई.
बाएं से दाएं: हितेश परदेसी, केदार जयदेव के साथ अंकित लाल
आखिर में बात उनकी जो ये सोशल मीडिया टीम लीड कर रहे थे, मतलब अंकित लाल की. उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से साल 2009 के इंजीनियरिंग पासआउट अंकित लाल 2011 से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हैं. वो कहते हैं कि जब से सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभाली है, साल दर साल इसका स्वरूप बदल जाता है. हर साल कुछ नई चीजें आती हैं, जिसके लिए टीम को अपग्रेड होना पड़ता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रॉस चेक बेहद जरूरी

अंकित कहते हैं कि बतौर सोशल मीडिया हेड उनकी जिम्मेदारी न सिर्फ पार्टी के सभी प्लेटफॉर्म के लिए रहती है, बल्कि खुद के हैंडल पर भी वो बेहद सोच-समझकर ही ट्वीट या पोस्ट करते हैं.

अंकित का कहना है कि पार्टी में शीर्ष नेतृत्व, यानी कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी कोई तस्वीर खुद से शेयर करने से पहले एक बार टीम में राय जरूर लेते हैं.

जब आप एक जिम्मेदार पोस्ट पर होते हैं, तो आप कुछ भी आंकड़े या पोस्ट या ट्वीट या वीडियो जारी नहीं कर सकते. फेक न्यूज के दौर में, खुद की, पार्टी की और सोशल मीडिया की क्रेडिबिलिटी बनाए रखने के लिए क्रॉस चेक बेहद जरूरी है. एक छोटा सा उदाहरण है, जब भी मनीष सिसोदिया जी के पास किसी स्कूल की या कोई भी तस्वीर आती है, वो टीम से जरूर पूछते हैं कि क्रॉस चेक कर लो, तभी ट्वीट करूंगा. हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.
अंकित लाल, सोशल मीडिया हेड, आम आदमी पार्टी

आखिर में अंकित लाल किसी भी पार्टी की आईटी टीम से जुड़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं को एक सलाह देते हैं. ‘ये काम पर्दे के पीछा का है, आप आधार तैयार करते हैं, ऑफिस में बैठकर, रणनीति बनाकर.’

जब भी मेरे टीम में कोई नया मेंबर आता है, तो मैं उससे यही पूछता हूं कि 10 साल के अंदर चुनाव लड़ने की इच्छा है, तो ये जगह तुम्हारे लिए नहीं है, ग्राउंड पर जाकर काम करो...
अंकित लाल, सोशल मीडिया हेड, आम आदमी पार्टी

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 62 सीट जीतकर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, बीजेपी को महज 8 सीट हासिल हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×