मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले (Mumbai Drugs Case) को लेकर एनसीबी पर ही सवाल उठने लगे हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी के छापे को “फर्जी” बताते हुए 6 अक्टूबर को आरोप लगाया कि छापे में बीजेपी का एक पदाधिकारी और एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर, केपी गोसावी (KP Gosavi) भी शामिल था, जिसने आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी.
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को मुंबई में क्रूज पार्टी पर NCB के छापे में शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था. इन सबको बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. क्रूज पर छापे के दौरान एक शख्स आर्यन खान का हाथ पकड़कर NCB दफ्तर में ले जाते हुए दिखा था. इसके बाद इस शख्स की आर्यन खान के साथ ली गयी सेल्फी वायरल हुई थी.
नवाब मलिक के अनुसार यही शख्स प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर है और इसका नाम केपी गोसावी है.
केपी गोसावी- आर्यन खान के साथ सेल्फी हुई थी वायरल
तमाम न्यूज चैनल पर जब आर्यन खान की गिरफ्तारी की खबर चल रही थी, उसी समय सोशल मीडिया में एक फोटो तेजी से वायरल हो रही थी. फोटो में एक शख्स आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहा था.
नवाब मलिक के अनुसार केपी गोसावी एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर है जो बीजेपी से जुड़ा है. हालांकि उस समय सेल्फी वायरल होने के बाद भी NCB के ऊपर सवाल उठने लगे थें. लोगों का सवाल था कि इतने हाई-प्रोफाइल केस में कोई “ अधिकारी” आरोपी के साथ सेल्फी कैसे और क्यों ले रहा है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद NCB को खुद सामने आना पड़ा और सफाई देनी पड़ी थी सेल्फी में नजर आ रहा शख्स NCB का अधिकारी नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोसावी "के. पी. जी ड्रीम्स" नाम की कंपनी चलाता है. ये कंपनी बेरोजगार युवाओं को नोकरी देना का दावा करती है. इसका मुंबई और नवी मुंबई में दफ्तर है.
बताया जा रहा है कि गोसावी बड़े पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहते है. वो प्राइवेट डिटेक्टिव होने का भी दावा करता है. 2018 में 22 साल के एक युवक ने पुणे में गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे 3 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था.
नवाब मलिक का आरोप
6 अक्टूबर को राकपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने एनसीबी के छापे को “फर्जी” करार देते हुए कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की राज्य सरकार को गिराने के लिए NCB और उसके “फर्जी” छापे का सहारा ले रही है.
नवाब मलिक ने कहा कि छापे में अरबाज मर्चेंट को लेकर आने वाला शख्स मनीष भानुशाली बीजेपी पदाधिकारी है और आर्यन खान का हाथ पकड़कर NCB दफ्तर ले जाने वाला केपी गोसावी एक प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर है और बीजेपी के मनीष भानुशाली का करीबी है.
नवाब मलिक ने कहा, "जोनल डायरेक्टर [समीर वानखेड़े] से मेरा पहला सवाल है कि केपी गोसावी के साथ आपका क्या संबंध है"
NCB को देनी पड़ी सफाई
नवाब मलिक के आरोपों पर NCB को सामने आकर सफाई देनी पड़ी है. NCB का कहना है कि केपी गोसावी और मनीष भानुशाली के साथ-साथ 9 लोग उस छापे के गवाह मात्र हैं.
लेकिन अब भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि NCB ने अपने गवाहों को आरोपियों को हिरासत में लेकर जाने की इजाजत क्यों दी ?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)