हाल में हुए बड़े ट्रेन हादसों के बाद अब रेलवे में कुर्सी को लेकर बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हादसों के चलते रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल के इस्तीफे के बाद अब एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी को बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
बुधवार को उत्तर प्रदेश के ओरैया जिले में कैफियात एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दिया था. इस हादसे में 74 लोग घायल हो गये.
इससे पहले बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के ही मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे में 23 लोगों की जान चली गई थी और करीब 100 लोग घायल हो गये थे.
ये भी पढ़ें
ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)