ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटॉर्नी जनरल ने स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना याचिका अस्वीकार की 

आरोप है कि स्वरा भास्कर ने अदालतों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया था

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने 23 अगस्त को स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया शुरू करने की अपील खारिज कर दी है. ये निवेदन भास्कर के इस साल फरवरी में अदालतों पर की गई टिप्पणी को लेकर किया गया था. आरोप है कि स्वरा भास्कर ने अदालतों के खिलाफ 'अपमानजनक' भाषा का इस्तेमाल किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके लिए केके वेणुगोपाल के समक्ष एक याचिका दी गई थी, जिसमें भास्कर के खिलाफ आपराधिक अवमानना की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी गई थी.

याचिका में आरोप लगाया गया कि स्वरा भास्कर ने ‘अदालतों की निंदा’ की है. ये अवमानना का वही आधार है जिस पर 14 अगस्त को प्रशांत भूषण दोषी पाए गए थे. इस साल फरवरी में भास्कर ने मुंबई में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कथित तौर पर कहा था कि ‘अदालतों को पूरा यकीन नहीं है कि वो संविधान में विश्वास रखती हैं या नहीं’.  

स्वरा का 'आपत्तिजनक' बयान

याचिका के मुताबिक, स्वरा भास्कर के बयान में आपत्तिजनक हिस्सा ये था:

“हम आज ऐसी स्थिति में हैं कि अदालतों को यकीन नहीं है कि वो संविधान में विश्वास रखती हैं या नहीं... हम ऐसे देश में रह रहे हैं जहां सुप्रीम कोर्ट एक फैसले में कहता है कि बाबरी मस्जिद गिराया जाना गैरकानूनी था और फिर उसी फैसले में मस्जिद गिराने वालों को इनाम देता है...” 

उषा शेट्टी ने अपनी याचिका में दावा किया कि ये बयान स्वाभाव में 'अपमानजनक' और 'निंदनीय' है. शेट्टी ने याचिका में कहा, "ये लोकप्रियता पाने का आसान रास्ता था लेकिन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भड़काने की जानबूझकर की गई कोशिश थी."

0

अटॉर्नी जनरल का जवाब

याचिका के जवाब में वेणुगोपाल ने कहा कि भास्कर का बयान उनका अपना नजरिया है और न्यायपालिका के संस्थान पर हमला नहीं है.

“पहले हिस्से में बयान तथ्यात्मक लगता है और स्पीकर का अपना नजरिया है. बयान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र है और ये संस्थान पर हमला नहीं है. इसमें सुप्रीम कोर्ट पर कोई बयान नहीं दिया गया है या उसका अपमान या उसकी अथॉरिटी को कम करने की बात नहीं है. मेरे विचार में बयान आपराधिक अवमानना नहीं करता है.” 
केके वेणुगोपाल, अटॉर्नी जनरल

अटॉर्नी जनरल ने कहा, "दूसरा बयान जिसमें अदालतों और संविधान की बात कही गई है, वो एक अस्पष्ट टिप्पणी है और किसी विशेष अदालत से संबंधित नहीं है और वो इतनी सामान्य है कि कोई उसे गंभीरता से नहीं लेगा... मुझे नहीं लगता कि इस केस में कोर्ट की निंदा या उसकी अथॉरिटी कम करने का अपराध बनता है."

आरोप है कि स्वरा भास्कर ने अदालतों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया था
ADVERTISEMENTREMOVE AD

याचिकाकर्ता ने खटखटाया सॉलिसिटर जनरल का दरवाजा

अटॉर्नी जनरल ने निवेदन खारिज किया तो याचिकाकर्ता ने अब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का दरवाजा खटखटाया है. मेहता से भास्कर के खिलाफ अवमानना प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी है. हालांकि, कानून में इसका कोई प्रावधान नहीं है. सॉलिसिटर जनरल देश का दूसरा सबसे बड़ा लॉ अफसर होता है. वो अटॉर्नी जनरल के नीचे काम करता है.

याचिकाकर्ता ने मेहता को दी गई अपील में कहा, "हम सम्मान के साथ अटॉर्नी जनरल की बताई हुई वजहों से असहमति रखते हैं."

आरोप है कि स्वरा भास्कर ने अदालतों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल किया था

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×