ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ऑटो का सफर होगा महंगा, 30 परसेंट बढ़ेगा किराया

दिल्ली में पिछली बार साल 2013 में किराया बढ़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में ऑटो किराए में भारी बढ़ोतरी करने की तैयारी है. किराए में 30 परसेंट तक बढ़ोतरी के आसार हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस बारे में ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर वर्षा जोशी और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के बाद किराया बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.

जल्द ही नए किराए लागू कर दिए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रस्तावित किराए के मुताबिक यात्री को पहले एक किलोमीटर का बेस फेयर 25 रुपये देना होगा. उसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा अगर ऑटो वेटिंग में रहता है तो इसका भी 60 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से भुगतान करना होगा.

अभी का किराया

अभी आपको पहले दो किलोमीयर के लिए 25 रुपये बेस फेयर देना होता है. उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर. वहीं वेटिंग चार्ज फिलहाल 30 रुपये प्रति घंटा है.

दिल्ली में पिछली बार साल 2013 में किराया बढ़ा

अब बढ़े हुए किराए के लिए दिल्ली सरकार एक कमेटी बनाएगी और प्रस्ताव को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (STA) के पास अनुमति के लिए भेजा जाएगा. इसके अलावा ये किराया बढ़ाने की फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भी जाएगी.

अप्रैल में भी हुई थी मीटिंग

इसी साल अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भी ऑटो यूनियन ने किराया बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मीटिंग की थी. ऑटो यूनियन के सदस्य उपेंद्र सिंह का कहना है कि दिल्ली में 2013 से ऑटो का किराया नहीं बढ़ा है.

दिल्ली में 98,000 रजिस्टर ऑटो रिक्शा हैं और बड़ी संख्या में इनका वोट बैंक है. साल 2014 और 2015 के चुनाव में दिल्ली में तमाम रिक्शा वालों ने आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन कर पार्टी को समर्थन दिया था.

यह भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा चालक की बेटी ने गुजरात 10वीं बोर्ड में हासिल किए 98.31%

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×