ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा,कदमों से लेनी पड़ी थी माप

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का प्रस्तावित मॉडल सामने आ चुका है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर का प्रस्तावित मॉडल सामने आ चुका है. इस मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत सोमपुरा हैं. 77 वर्षीय सोमपुरा मंदिरों का नक्शा तैयार करने वाले परिवार से आते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमपुरा ने क्विंट के साथ बातचीत में बताया, ‘’मेरे दादाजी ने सोमनाथ मंदिर बनाया था. सोमपुरा सोमनाथ मंदिर की वजह से फेमस हैं. पिछले 600 सालों से हम ये काम कर रहे हैं.’’

सोमपुरा के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के दिवगंत नेता अशोक सिंघल ने करीब 30 साल पहले उनसे राम मंदिर का नक्शा तैयार करने को कहा था.

इस बारे में उन्होंने बताया,

  • बिड़ला ब्रदर्स के साथ हमारा संबंध था. उस समय हम बिड़ला मंदिर का काम कर रहे थे. तो उन्होंने (सिंघल) अनुरोध किया कि आप (बिड़ला ब्रदर्स) किसी को भेजें जो आपका काम कर रहे हैं और हमारा भी अच्छा काम कर सकें. तब उन्होंने (बिड़ला ब्रदर्स) मेरा पता दिया. इसके बाद मुझसे संपर्क किया गया
  • ये 1990 की बात है, जब ढांचा खड़ा था. तब हम (अयोध्या) गए थे. अशोक सिंघल ने मुझसे कहा था कि यहां एक मंदिर बनना है, मूर्ति तो थी रामलला की, और वहां सरकार का कड़ा पहरा भी था.

उस समय के बारे में सोमपुरा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ''उस समय सुरक्षा कारणों से परिसर में कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. यहां तक कि नाप लेने वाले टेप को साथ रखने नहीं दिया गया, मुझे अपने कदमों से माप लेनी पड़ी थी.''

सोमपुरा ने हाल ही में कहा था कि उनके परिवार ने नागर शैली में मंदिर तैयार किए हैं और अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर को भी उत्तर भारतीय मंदिर वास्तुकला की शैली में तैयार किया जाएगा.

सोमपुरा के मुताबिक, अयोध्या मामले पर सुप्रीम के पिछले साल के फैसले के बाद मंदिर के डिजाइन को संशोधित किया गया है, अब यह पुराने मॉडल से लगभग दोगुने आकार में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×