अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस कार्यक्रम के लिए देश के 36 आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संतों को न्योता भेजा गया है. राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. भूमि पूजन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) के ज्योतिष विभाग के हेड प्रोफेसर विनय कुमार पांडेय के निर्देशन में होगा.
पांच अगस्त को भव्य भूमि पूजन के बाद राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. इस मंदिर का निर्माण श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में होगा.
इस ट्रस्ट में 15 लोग शामिल हैं. इसमें अलग-अलग शहरों से संत, वकील के परासरन, निर्मोही अखाड़ा के प्रमुख दिनेंद्र दास, कामेश्वर चौपाल, अयोध्या शाही परिवार के बिमलेंद्र प्रताप मिश्र, होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ अनिल मिश्र और पूर्व IAS नृपेंद्र मिश्रा शामिल हैं.
देखिए इन लोगों का संंक्षिप्त परिचय:
इन 12 सदस्यों के अलावा दो सरकारी प्रतिनिधित्व और अयोध्या के जिलाधिकारी भी ट्रस्ट के सदस्य हैं. ये हैं यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी IAS ग्यानेश कुमार और अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)