ADVERTISEMENTREMOVE AD

बालाकोट स्ट्राइक यूनिट को मिलेगा अवॉर्ड,‘टीम अभिनंदन’ का भी सम्मान

बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाली मिराज 2000 की ‘9 स्क्वाड्रन’ को किया जाएगा सम्मानित 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बालाकोट एयरस्ट्राइक में शामिल एयरफोर्स के स्क्वाड्रन को एयरफोर्स चीफ सम्मानित करेंगे. साथ ही पाकिस्तानी हमले को रोकने के लिए ‘51 स्कवाड्रन’ को भी सम्मानित किया जाएगा. विंग कमांडर अभिनंदन इसी यूनिट का हिस्सा हैं.

बालाकोट एयरस्ट्राइक में मिराज 2000 की ‘9 स्क्वाड्रन’ ने हिस्सा लिया था. इन्होंने ‘ऑपरेशन बंदर’ के दौरान बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की ‘51 स्क्वाड्रन’ को पाकिस्तानी हमले को रोकने के लिए और एक पाकिस्तानी F-16 विमान को मार गिराने के लिए सम्मानित किया जाएगा. यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ये सम्मान लेंगे.

इसके अलावा स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की ‘601 सिग्नल यूनिट’ को भी बलाकोट एयरस्ट्राइक और 27 फरवरी को हुए पाकिस्तानी हमले को रोकने में मदद के लिए सम्मानित किया जाएगा.

पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में आतंकियों पर भारत ने किया था स्ट्राइक

बता दें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया था. इसमें 44 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. घटना के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव बढ़ गया था.

26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों पर बमबारी की थी. इसमें मिराज-2000 विमानों ने हिस्सा लिया था. जवाब में पाकिस्तान के कुछ विमानों ने 27 फरवरी की सुबह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी.

इसी दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराया था. लेकिन उनका प्लेन भी दुश्मन का शिकार हो गया था और उन्हें पाकिस्तानी सीमा में उतरना पड़ा था. अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया था.

बाद में अभिनंदन को वापस भारत भेज दिया गया था. इस दौरान उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया था. एक वीडियो में वे पाकिस्तानी ऑफिसर के सवालों का जवाब देने से इंकार करते नजर आए थे.

ढ़ें ये भी: गुलालाई इस्माइल: पाक सेना की ‘करतूतों’ के खिलाफ एक आवाज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×