ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर-19 कोच द्रविड़ को 50 लाख का ईनाम, सहयोगी स्टाफ भी मालामाल

बीसीसीआई ने वर्ल्ड चैंपिंयन अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ के लिए की ईनामों की घोषणा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंडर-19 क्रिकेट टीम ने चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन देश का दिल जीत लिया है. ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम के कोच और बाकी सहयोगी स्टाफ की हौसला अफजाई के लिए बीसीसीआई ने ईनामों का ऐलान किया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देख रही प्रशासकों की समीति (सीओए) ने शनिवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय युवा टीम को ईनाम देने की घोषणा की है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्डकप के बाद U-19 टीम मालामाल

बीसीसीआई की ओर से सबसे बड़ा ईनाम टीम के कोच राहुल द्रविड़ को दिया गया है. सीओए ने द्रविड़ को 50 लाख रुपये का ईनाम देने का ऐलान किया है. वहीं टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख रुपये ईनाम के तौर पर देने का फैसला किया है.

टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को ईनाम के तौर पर 20 लाख रुपये मिलेंगे.

मैं देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली भारत की अंडर-19 टीम को जीत पर बधाई देता हूं. टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने काफी संजीदगी से अपनी भूमिका निभाई और यह देखना अच्छा है कि उनके खिलाड़ियों ने उनकी इस बात का सम्मान रखा. वह सभी शानदार खिलाड़ी हैं. खिलाड़ियों ने अच्छा किया और मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह सीनियर टीम में जाने के लिए काफी मेहनत करेंगे.
सीओए के अध्यक्ष विनोद राय

भारत ने शनिवार को ही आस्ट्रेलिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आठ विकेट से मात देते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम किया है. वह इस वर्ल्ड कप को सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम बन गई है. कोई भी टीम अभी तक चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×