ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरे परिवार को परेशान मत करो, किसी से शिकायत नहीं- जज लोया के बेटे

जस्टिस बीएच लोया की 1 दिसंबर 2014 को मौत हो गई थी, वो सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिवंगत सीबीआई जज ब्रजगोपाल लोया केस में उनके बेटे अनुज लोया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अनुज ने कहा कि उनके परिवार को किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, इसलिए उनको और उनके परिवार वालों को परेशान न किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि पिता की मृत्यु को लेकर कोई संदेह नहीं है, पहले था, लेकिन यह दूर हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जस्टिस बी.एच. लोया की सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई करने के दौरान मौत हो गई थी.

केस का राजनीतिकरण न हो

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुज लोया के साथ उनके वकील भी थे. उन्होंने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण न किया जाए. उन्होंने इसको एक दुखद घटना बताया और कहा कि वो इस मुद्दे पर हो रही सियासत का शिकार नहीं होना चाहते.

अनुज लोया ने बताया कि उनको और उनके परिवार को पिछले 3 तीन साल से परेशान किया जा रहा है, इसकी वजह से वो काफी परेशान भी थे.

2014 में हुई थी जस्टिस लोया की मौत

जस्टिस लोया सीबीआई की विशेष अदालत के जज थे, जो गुजरात के चर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे. खबरों के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से 1 दिसंबर 2014 को उनकी मौत हो हुई थी. तब वो एक शादी समारोह में नागपुर जा रहे थे, लेकिन उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े हुए थे. सोहराबुद्दीन मामले में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम था. हालांकि वो इस मामले में बरी किए जा चुके हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले 4 जजों कर चुके हैं जस्टिस लोया का जिक्र

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने जस्टिस लोया के केस का जिक्र करते हुए आरोप लगाया था कि केस का आवंटन ठीक ढंग से नहीं हुआ. चीफ जस्टिस ने इस मामले को जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच को रेफर किया था.

यह भी पढ़ें: SC बार एसोसिएशन ने बुलाई मीटिंग, जजों के आरोपों पर होगा विचार

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×