ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से लेकर पंजाब तक भारत बंद, पश्चिम बंगाल में झड़प

देश के 10 बड़े ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को देशभर में बंद का बुलाया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के 10 बड़े ट्रेड यूनियनों ने 8 जनवरी को देशभर में बंद का बुलाया है. ये बंद सरकार की 'श्रम विरोधी नीतियों' के खिलाफ बुलाया गया है. दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक बंद का असर देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में बंद का असर

देश की राजधानी दिल्ली में बंद का असर दिखा. लोग सड़कों पर पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

पश्चिम बंगाल में बंद का असर

बंगाल में रेलवे ट्रैक पर क्रूड बम भी मिला है. वामपंथी दलों और कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शनों के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ. हड़ताल समर्थकों ने राज्य के कुछ हिस्सों में रैलियां निकालीं और उत्तर 24 परगना जिले में सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रदर्शन हुआ.

कोलकाता में सरकारी बसें सामान्य रूप से चल रही हैं, लेकिन शुरुआती घंटों में निजी बसों की संख्या कम थी. इस दौरान शहर में मेट्रो सेवाएं सामान्य थीं और सड़कों पर ऑटो-रिक्शा तथा टैक्सियां भी चल रही थीं.

तमिलनाडु में भी हड़ताल

तमिलनाडु में भी बंद का असर देखा गया. लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करते दिखे

मुंबई में भी दिखा बंद का असर

मुंबई में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के कर्मचारी हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखे.

केरल में भी बंद

केरल में दस ट्रेड यूनियनों ने आज केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया. तिरुवनंतपुरम में विरोध मार्च निकाला.

पंजाब में रेलवे ट्रैक ब्लॉक

पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शकारियों ने रेलवे ट्रैक ब्लॉक किया.

राहुल गांधी ने किया बंद का समर्थन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. राहुल ने ट्वीट किया, 'मोदी-शाह सरकार जन विरोधी और मजदूर नीतियों की विरोधी है. इस सरकार ने बेरोजगारी की स्थिति पैदा की है. 'आज करीब 25 करोड़ लोगों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत बंद बुलाया है. उन्हें मेरा सलाम

ट्रेड यूनियनों की इस हड़ताल को देखते हुए एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) ने ICAR नेट परीक्षा को टाल दिया है. वहीं, JEE मेंस परीक्षा को टालने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.

ये भी पढ़ें- आज भारत बंद, 25 करोड़ लोगों के शामिल होने का दावा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×