देश के 10 बड़े ट्रेड यूनियनों ने आज 8 जनवरी को देशभर में बंद का ऐलान किया है. ये बंद सरकार की 'श्रम विरोधी नीतियों' के खिलाफ बुलाया गया है. INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC समेत कई स्वतंत्र फेडरेशन और एसोसिएशन भी इसमें शामिल होंगे.
सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा, 'हम 8 जनवरी को होने वाली नेशनल जनरल स्ट्राइक में कम से कम 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. लेबर मंत्रालय कर्मचारियों की किसी भी मांग पर आश्वासन देने में विफल रहा है, जिसे 2 जनवरी 2020 को एक बैठक कहा गया था.'
स्टेटमेंट के मुताबिक, छात्रों के लगभग 60 संगठनों और कुछ यूनिवर्सिटी के निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी फीस बढ़ोतरी और शिक्षा के व्यावसायीकरण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए इस हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है.
ट्रेड यूनियनों ने जेएनयू हिंसा और दूसरी यूनिवर्सिटी कैंपस में इसी तरह की घटनाओं की निंदा की और छात्रों-शिक्षकों को अपना समर्थन दिया है.
ट्रेड यूनियनों की इस हड़ताल को देखते हुए एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (ASRB) ने ICAR नेट परीक्षा को टाल दिया है. वहीं, JEE मेंस परीक्षा को टालने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)