ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने कहा ‘सिस्टम’ दोषी, इस्तीफे की मांग खारिज

मुजफ्फरपुर केस में 34 लड़कियों से रेप के मामले को लेकर आलोचना झेल रहे नीतीश ने ‘सिस्टम’ को दोषी ठहराया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में 34 लड़कियों से रेप के मामले को लेकर आलोचना झेल रहे राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने 'सिस्टम' को दोषी ठहराया है. साथ ही नीतीश ने सिर्फ विपक्षी नेताओं के आरोप के आधार पर समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को बर्खास्त करने की मांग को खारिज कर दिया. कुमार ने सोमवार को अपने उस फैसले की भी घोषणा की जिसमें एनजीओ के जरिए चलाए जा रहे शेल्टर होम के सिस्टम को धीरे-धीरे खत्म करने की बात है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे सभी केंद्रों का संचालन अपने हाथ में लेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ विपक्ष के कहने पर इस्तीफा नहीं

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्मा से जाने को तभी कहा जा सकता है जब ये पाया जाएगा कि उन्होंने किसी तरह के गलत काम में मदद की न कि सिर्फ इसलिये कि ‘‘शोर'' मचाया जा रहा है. सीएम के इस रुख को डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का भी समर्थन मिला. कुमार ने इस मामले पर दिल्ली में एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर अपने पूर्व पार्टी सहयोगी शरद यादव और दूसरे विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि ये देखकर हैरानी होती है कि महिलाओं के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने वाले भी उस मोमबत्ती मार्च में शामिल थे जिसका आयोजन भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे एक शख्स ने किया था.

ब्रजेश को कभी हिरासत में क्यों नहीं लिया गया?

लोक संवाद कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देने के वक्त जब ये पूछा गया कि मुख्य आरोपी ब्रजेश कुमार को कभी पुलिस हिरासत में क्यों नहीं लिया गया तो उनके डिप्टी सीएम ने भी इस बात पर जोर दिया कि मंजू वर्मा और किसी दूसरे मंत्री को सिर्फ बयान के आधार पर इस्तीफा देने के लिए नहीं कह सकते. मुजफ्फरनगर केस में अपने पति का नाम आने के बाद वर्मा विवादों के केंद्र में है.

मुजफ्फरपुर कांड में शेल्टर होम में रह रही 42 लड़कियों में से 34 से रेप की बात सामने आई है. इस मामले में विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कुमार ने कहा कि ये लोग तब कहां थे जब जब 31 मई को पहली FIR दर्ज की गई थी और अब उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में इस कांड की याद क्यों आई. जेडीयू की वर्मा के समर्थन में मोदी ने कहा कि किसी मंत्री को महज इसलिये इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है कि कुछ लोग शोर मचा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×