बिहार में JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के काफिले पर बुधवार की शाम को भीड़ ने पथराव कर दिया. इस हमले में कन्हैया कुमार घायल हो गए. ये हमला बिहार के सुपौल में हुआ है. कन्हैया सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद सहरसा की ओर जा रहे थे. काफिले में शामिल कई लोग जख्मी हो गए और गाड़ियों के शीशे भी फूट गए हैं.
इससे पहले शनिवार को कन्हैया कुमार के काफिले पर बिहार के सारण जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया था. इस वजह से उनके काफिले में शामिल दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस घटना में हालांकि कन्हैया को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
तब कन्हैया सीवान से छपरा जा रहे थे, तभी कोपा बाजार में असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था.
बता दें, कन्हैया इन दिनों बिहार में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के लिखलाफ 'जन-गण-मन यात्रा' पर हैं. एक महीने तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान वे बिहार के लगभग सभी प्रमुख शहरों में पहुंचेंगे और करीब 50 सभाएं करेंगे. कन्हैया ने इस यात्रा की शुरुआत 30 जनवरी को बेतिया से की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)