चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर एक बार फिर बैन लगा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर विवादित बयान को लेकर वर्मा पर ये बैन लगाया गया है. आयोग ने वर्मा पर 24 घंटे तक कोई भी सार्वजानिक बैठक, रैली, रोडशो या इंटरव्यू न देने की रोक लगा दी है.
पिछले हफ्ते प्रवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली में केजरीवाल को कथित तौर पर 'आतंकवादी' बताया था. वर्मा ने कहा था, "केजरीवाल जैसे नटवरलाल, केजरीवाल जैसे आतंकवादी इस देश में छुपे बैठे हैं."
इसके बाद वर्मा ने इस विवादित टिप्पणी को संसद के बाहर एक धरने में दोहराया था. वर्मा ने धरने के दौरान एक प्लाकार्ड पकड़ा हुआ था, जिस पर लिखा था- ‘आतंक का दूसरा नाम केजरीवाल’.
वर्मा के इस बयान पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया था. AAP ने इसकी शिकायत दिल्ली के चुनाव अधिकारी से की थी.
पहले भी लगा था वर्मा पर बैन
इससे पहले चुनाव आयोग ने 30 जनवरी को प्रवेश वर्मा पर 96 घंटे के लिए प्रचार न करने की रोक लगाई गई थी. वर्मा पर ये बैन शाहीन बाग पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर लगाया गया था. आयोग ने 29 जनवरी को प्रवेश वर्मा का नाम बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाने का भी आदेश दिया था. वर्मा ने कहा था,
शाहीन बाग में लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं, वो आग कभी भी दिल्ली के घरों तक पहुंच सकती है. हमारे घर में पहुंच सकती है. दिल्ली वालों को सोच समझकर फैसला लेना पड़ेगा. वे आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों को उठाएंगे, बलात्कार करेंगे, उनको मारेंगे.
चुनाव आयोग की केजरीवाल को फटकार
चुनाव आयोग ने प्रवेश वर्मा के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी एक्शन लिया है. आयोग ने केजरीवाल को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर चेतावनी दी है. केजरीवाल ने रैलियों में कोर्ट परिसरों में मोहल्ला क्लिनिक बनाने का वादा किया था. केजरीवाल के इस बयान पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)