बिहार के नालंदा जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल हुआ. नालंदा के इस्लामपुर के इस अस्पताल में एक महिला और उसके परिवारवालों ने नवजात के चोरी होने का आरोप लगाया. इसके बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया. महिला के साथ आए लोगों ने पत्थरबाजी और आगजनी भी की. इससे अस्पताल की प्रॉपर्टी को भी खासा नुकसान पहुंचा है.
जब पुलिस मामले को शांत करने के लिए पहुंची, तो उन्होंने पुलिस पर भी पथराव किया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवा में गोली चलाई. मामला बढ़ने पर भारी पुलिस बल को वहां तैनात किया गया.
पिछले कुछ महीनों में डॉक्टरों और मरीजों के परिवारवालों के बीच विवाद की कई खबरें सुर्खियों में हैं. इससे पहले 28 जून को ही उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया था. मरीज के परिवारवालों का आरोप है कि डॉक्टर नशे में था. सड़क हादसे में घायल उसके रिश्तेदार का इलाज करने से डॉक्टर मना कर रहा था, इतना ही नहीं वो मरीज पर गिर भी पड़ा. मरीज के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मरीज के दिव्यांग भाई पर हमला किया था इसी के बाद विवाद शुरू हो गया.
पिछले कुछ महीनों से डॉक्टर-मरीज के परिवारवालों का विवाद सुर्खियों में है
डॉक्टर और मरीज के परिवारवालों के बीच विवाद की कई खबरें पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में आई हैं. 10 जून को कोलकाता के नील रत्न सरकार (NRS) मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 75 साल की उम्र के एक शख्स की मौत हो गई थी. मरने वाले के परिवारवालों ने दो जूनियर डॉक्टरों पर हमला कर दिया. जिसमें एक डॉक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इसके बाद पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में डॉक्टरों ने करीब एक हफ्ते की हड़ताल कर दी. केंद्र, सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद ये हड़ताल खत्म हो सकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)