ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार मॉब लिंचिंग: FIR दर्ज, अब तक सात आरोपी गिरफ्तार

मवेशी चोरी करने के शक में तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के सारण में भीड़ द्वारा तीन लोगों को पीट-पीटकर मार डालने की घटना में जिले के बनियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शुक्रवार सुबह मवेशी चोरी करने के शक में बनियापुर में तीन लोगों को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

खबरों के मुताबिक सारण के बनियापुर में सुबह मवेशी चोरी की खबर फैली. जिसके बाद ग्रामीणों ने तीन युवकों को पकड़ा और बिना किसी पूछताछ के पीटना शुरू कर दिया. गांव वाले तब तक उन्हें बेरहमी से पीटते रहे, जब तक उनकी जान नहीं चली गई. पुलिस के मौके पर पुहंचने से पहले ही स्थानीय लोग तीनों को मौत के घाट उतार चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

तीन लोगों की लिंचिंग कर हत्या के इस मामले में अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है. पुलिस इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. बाकी लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस को कुछ फोटोज और वीडियो मिले हैं, जिनके सहारे आरोपियों का पता लगाने की कोशिश हो रही है. घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

सारण में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि इस मामले में सरकार को जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, “हम इस घटना पर दुख व्यक्त करते हैं. सरकार जल्द इस मामले की जांच कराए और दोषियों पर कार्रवाई हो.”

बता दें कि संसद में चल रहे मौजूदा सत्र के दौरान कई बार लिंचिंग को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग उठ चुकी है. विपक्ष के कई नेता बीजेपी पर आरोप लगाते आए हैं कि वो लिचिंग जैसी घटनाओं पर कुछ नहीं कर रही. जब राज्यसभा में सरकार से सवाल किया गया कि क्या पिछले छह महीनों में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं.

ये भी पढ़ें - बिहार के सारण में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×