पिछले दिनों आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्हें बिहारी होने के नाते बुरा लग गया. उन्होंने खुद को अपमानित महसूस किया. तेजस्वी ने पूरी घटना को ट्विटर पर शेयर किया है.
दरअसल, तेजस्वी यादव 23 मई को एचडी कुमारस्वामी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कर्नाटक गए थे. वहां तेजस्वी के अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद थे.
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में किसी नेता ने तेजस्वी से इस बात का जिक्र कर दिया कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस का एक भी विधायक बीजेपी के हाथो नहीं बिक पाया. लेकिन उनके राज्य बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) को ही खरीद लिया.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा, "दो दिन पहले एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में बैंगलोर गया था. वहां के लोग कहने लगे कि भाजपाईयों की बोली में हमारे कर्नाटक का एक विधायक भी नहीं बिका. लेकिन आपके बिहार में तो मुख्यमंत्री ही बिक गया."
लोगों की ये बात तेजस्वी को कुछ खास पसंद नहीं आई. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा कि लोगों से ऐसा सुनकर वो निशब्द रह गए और पॉलिटिशियन नहीं बल्कि एक बिहारी होने के नाते बहुत बुरा लगा.
बता दें, हाल ही में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें (104) जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी और बहुमत से सिर्फ 7 सीट दूर थी. दूसरी तरफ कांग्रेस-जेडीएस मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार थे. इस दौरान कांग्रेस-जेडीएस ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायक तोड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन बीजेपी के सीएम येदियुरप्पा ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया, बाद में कांग्रेस-जेडीएस ने मिलकर सरकार बना ली.
वहीं बिहार में नीतीश कुमार ने जेडीयू-आरएलडी-कांग्रेस महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. साल 2017 में नीतीश ने महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया था.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक पर BJP-कांग्रेस भिड़ंत, सरकार क्यों बनाई, वजह शाह ने बताई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)