ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षवर्धन का आरोप-लोकसभा में कांग्रेस नेताओं ने की हमले की कोशिश

केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के ‘डंडा’ वाली टिप्पणी पर निंदा कर रहे थे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कांग्रेस सांसदों पर हमला करने का आरोप लगाया है. हर्षवर्धन का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ सांसदों ने सीट पर हमला करने और हाथ से कागज छीनने की कोशिश की. ऐसा तब किया गया जब वो सदन में राहुल गांधी के ‘अभद्र भाषा’ की निंदा कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री राहुल गांधी के ‘डंडा’ वाली टिप्पणी पर निंदा कर रहे थे और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे थे. हर्षवर्धन ने कहा,

राहुल गांधी से ये उम्मीद नहीं थी कि वे पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे होकर पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सांसद होने के नाते मुझे राहुल गांधी से सवाल पूछने का हक है और उसे रोकना अधिकारों का उल्लंघन है.

कांग्रेस ने हर्षवर्धन से माफी मांगने को कहा

उधर, कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने हर्षवर्धन से कहा कि उन्हें राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये माना कि जब हर्षवर्धन राहुल की निंदा कर रहे थे तो कुछ सदस्य इसका विरोध करने के लिए संसद के वेल तक चले गए.

0

'हर्षवर्धन राहुल को बना रहें है निशाना'

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव में दोषी बनाकर फायदा हासिल करना बीजेपी का मकसद था. क्योंकि हर्षवर्धन काफी समझदार है और वह इस तरह की भाषा नहीं बोलते हैं. बीजेपी हर्षवर्धन को आगे कर राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी पर निंदा प्रस्ताव पढ़ रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के नेता उनका विरोध करने के लिए वेल तक पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद स्पीकर ने लोकसभा को 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×