जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी के नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया गया है कि आतंकियों ने वसीम बारी के साथ उनके पिता और भाई पर भी गोलियां बरसाईं, जिसमें तीनों की ही मौत हो गई. ये घटना नॉर्थ कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हुई है. अब इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने खुद फोन कर जानकारी ली है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर ये जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्विटर पर बताया कि पीएम ने इन हत्याओं को लेकर फोन करके जानकारी मांगी है. साथ ही पीएम ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता को पहले से ही जान का खतरा था. इसे देखते हुए उनके परिवार को कुल 8 सुरक्षाकर्मी दिए गए हैं. लेकिन जब ये आतंकी घटना हुई तब कोई उनके साथ मौजूद नहीं था. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)