कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गीता और उपनिषद पढ़ने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा है. नकवी ने कहा कि उन्हें गीता पढ़ने के साथ-साथ योग करना भी शुरू कर देना चाहिए. ऐसा करने से उनकी निगेटिव सोच थोड़ी कम होगी.
नकवी ने आगे कहा कि राहुल गांधी को पहले अपने ज्ञान की चिंता करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास जो ज्ञान है, कहीं न कहीं वही उन्हें गलत रास्ते पर लेकर जा रहा है.
बता दें, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि वो बीजेपी और आरएसएस से लड़ने के लिए आजकल श्रीमद्भगवद गीता और उपनिषद पढ़ रहे हैं.
‘देश संविधान से ही चलेगा’
सोमवार को भी राहुल ने देश भर की पार्टियों के अल्पसंख्यक नेताओं से बैठक के दौरान कई बड़ी बातें कही. सिख, ईसाई और जैन धर्म के करीब 150 नेताओं के बीच राहुल ने कहा कि वो गीता, कुरान का सम्मान करते हैं, लेकिन देश संविधान से ही चलेगा.
अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने कहा, "हम हर गरीब और कमजोर व्यक्ति के साथ हैं. हम हर पीड़ित व्यक्ति के साथ हैं चाहे वो गरीब हो या अमीर."
मीडिया खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी को गीता और उपनिषद जैसे धर्मग्रंथ पढ़ने की सलाह पूर्व पर्यावरण मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश से मिली है.
ये भी पढ़ें- ‘मिशन गुजरात’ पर राहुल गांधी, आदिवासी वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)