ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता सोनाली फोगाट ने अधिकारी को चप्पल से पीटा- वीडियो वायरल

बीजेपी ने TikTok स्टार सोनाली फोगाट को बनाया था उम्मीदवार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टिक-टॉक स्टार और हरियाणा बीजेपी की नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार ये उनका टिक-टॉक वीडियो नहीं, बल्कि एक कर्मचारी की जमकर पिटाई करते हुए बनाया गया वीडियो है. हिसार के बालसमंद में बीजेपी नेता की इस मार्केट कमेटी के कर्मचारी के साथ बहस हुई, जिसके बाद उन्होंने मार्केट कमेटी के सेक्रेट्री को पहले थप्पड़ मारना शुरू किया और बाद में चप्पल से भी पीटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में सोनाली फोगाट कर्मचारी को कह रही हैं कि तेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसे बोलने की. तेरे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? विवाद एक शेड बनाने को लेकर था.

सोनाली फोगाट किसानों के एक मुद्दे को लेकर वहां पहुंची थीं. जिसके बाद वहां विवाद शुरू हुआ. सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के कर्मचारी को कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं. जिसके बाद मार खाता हुआ कर्मचारी गिड़गिड़ाता है और रोने लगता है.

अब फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन वीडियो में बीजेपी नेता कर्मचारी को गाली भी देती हुईं नजर आ रही हैं. हालांकि सोनाली कह रही हैं कि अधिकारी ने उनसे बदसलूकी की है. इस मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई जारी है.

इस मामले को लेकर अब बीजेपी पार्टी विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीधे सीएम खट्टर पर निशाना साधा. सुरजेवाला ने कहा,

“क्या अब हरियाणा के सरकारी कर्मचारी बीजेपी के नेताओं के थप्पड़ खाने के लिए हैं, क्या हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के बीजेपी के नेता पीटकर और बेइज्जत करके आएंगे. इस तरह के बीजेपी नेताओं के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो साबित हो जाएगा कि ये सीएम के इशारों पर सरकारी कर्मचारियों पर हमला बोल रहे हैं.”

BJP नेता का पक्ष

सोनाली फोगाट के पीए ने बताया कि "शेड के मामले को लेकर मैडम मंडी गईं थीं. लेकिन जो सेक्रेट्री है वो रणदीप सुरजेवाला का पीएस रहा है. वो पहले ही बीजेपी वालों के खिलाफ था. उसने मैडम से गंदी भाषा में बात की. अपमानजनक शब्द सुनने के बाद मैडम से नहीं रहा गया. शिकायत करते हुए उसने माफी मांग ली. सेक्रेट्री ने लिखित में दिया है कि उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है."

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर से टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट को मैदान में उतारकर सबको चौंका दिया था. हालांकि चुनाव में सोनाली का जादू नहीं चल पाया और उन्हें हार मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×