ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक के फिर बिगड़े बोल,‘जहां मुस्लिम ज्यादा,वहां देश कमजोर’

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बेहूदी बात कह डाली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अपने काम से ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कभी वो मुस्लिमों को 'पशुवादी प्रवृत्ति' का बताते हैं, तो कभी महिला नेताओं पर हैरान करने वाला बयान देते हैं.

बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह ने अब एक बार फिर जहर उगला है. उन्होंने कहा है कि देश वहीं मजबूत है जहां हिंदूवादी सोच के लोग ज्यादा हैं, मुस्लिम/ईसाई बहुल इलाकों में 'भारत की संस्कृति दुर्बल है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘देश सबल वहीं पर है जहां पर हिंदूवादी सोच के लोग ज्यादा है, जहां भी मुस्लिम/ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है. भारत और भारतीयता पर विश्वास करने वाले कम हैं.’
सुरेंद्र सिंह, विधायक, बलिया

सुरेंद्र सिंह के बोल यहीं नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को साक्षात भगवान का अवतार बता डाला. 'इसकी दवा मोदी जी और योगी जी अवतार के रूप में भगवान ने भेज दिया है. मैं तो कह रहा हूं बार-बार, मान लीजिए देश के काया-कल्प के लिए, हिंदुस्तान को हिंदुत्व विचारधारा से रंगीन बनाए रखने के लिए,भगवान ने योगी जी और मोदी जी को भेज दिया है.'

मुस्लिम समुदाय को लेकर पहले भी दिया है विवादित बयान

ये कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक ने कोई घटिया बयान दिया हो. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

‘आपको पता है मुस्लिम धर्म में लोग 50 पत्नियां रख सकते हैं और 1,050 बच्चे पैदा कर सकते हैं. यह कोई परंपरा नहीं है यह पशुवादी प्रवृत्ति है.’
सुरेंद्र सिंह, विधायक, बलिया

पश्चिम बंगाल को लंका और बनर्जी को बताया था 'शूर्पणखा'

बीजेपी विधायक ने पश्चिम बंगाल को 'लंका' बताते हुए कहा, 'आधा पश्चिम बंगाल तबाह हो चुका है और बाकी को विधानसभा चुनाव के बाद कर दिया जाएगा.'

ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा था, 'पहले जमाने में जहां राक्षस और राक्षसिनी होती थीं लेकिन आज वो परंपरा समाप्त हो गई. वो लोग दिखते नहीं है. अब इंसान रूप में ही राक्षसी परंपरा के लोग हैं. ममता बनर्जी भी इसी परंपरा की हैं. जैसे लंकिनी ने हनुमान जी को रोका था. वहीं ममता भी राम और हनुमान को रोक रही थीं.'

मायावती के फेशियल से भी नेता जी को दिक्कत

सुरेंद्र सिंह को इस बात से भी परेशानी थी कि मायावती अभी भी अपने बाल क्यों कलर करवाती हैं और फेशियल क्यों कराती हैं.

‘मायावती जी खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वो क्या हमारे नेता को शौकीन करेंगी. बाल पका हुआ है और रंगीन करवाके आज भी अपने आप को मायावती जी जवान साबित करती हैं, 60 वर्ष उम्र हो गई लेकिन सब बाल काले हैं.’
सुरेंद्र सिंह, विधायक, बलिया

आखिर करना क्या चाहते हैं सुरेंद्र सिंह?

सुरेंद्र सिंह ने एक बार ये भी कहा था कि साल 2024 में जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अपने 100 साल पूरे कर लेगा, तब भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित किया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×