ADVERTISEMENT

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे के वक्त कौन वीडियो बना रहा था?

28 जुलाई की शाम रायबरेली में उन्नाव रेप केस पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था

Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

ADVERTISEMENT

लगभग 1 साल पहले योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करने वाला उन्नाव रेप एक बार फिर सुर्खियों में है. 28 जुलाई की शाम रायबरेली में सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें गलत साइड से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मारी. इस कार में उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसके परिवार के साथ वकील भी सवार थे. दुर्घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि उसकी मौसी और चाची की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

वैसे तो ये सड़क दुर्घटना है लेकिन जो चीजें दिखाई दे रही हैं, उसे देख कोई भी कहेगा कि ये सिर्फ एक सड़क दुर्घटना नहीं हो सकती. इसकी तीन बड़ी वजहें सामने नजर आ रही हैं.

1.नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़

ट्रक के नंबर प्लेट पर काला रंग लगा था, जिसे जब चाहे तब कपड़े से साफ किया जा सके. ये रंग बताने के लिए और समझाने के लिए काफी है कि 'दाल में काला' नहीं बल्कि बहुत ज्यादा ही काला है. हालांकि इस पर पुलिस का अपना तर्क है.

गाड़ी के नंबर प्लेट पर कालिख पुती होने को लेकर गाड़ी के मालिक का कहना है कि उसने गाड़ी फाइनेंस करवाई थी.  जिन फाइनेंस कंपनी से उसने गाड़ी खरीदी थी, उसे पैसे नहीं दिए थे. इस वजह से उसने गाड़ी का नंबर छिपाया हुआ था ताकि वो लोग उसे पकड़कर उससे पूछताछ न करें. 
राजीव कृष्णा, एडीजी जोन, लखनऊ
ADVERTISEMENT

2. क्यों गायब थे सुरक्षाकर्मी?

जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त पीड़िता को मिले सुरक्षाकर्मी कहां गायब थे? उन्नाव रेप केस के बाद लगातार मिल रही धमकी की वजह से पीड़िता और उसके परिवार को शिफ्ट के मुताबिक 7 सुरक्षाकर्मी मिले थे. जिसमें 4 घर और परिवार की सुरक्षा और 3 पीड़िता के साथ आने-जाने के वक्त ड्यूटी पर रहते थे, लेकिन रायबरेली जेल से जब पीड़िता और उसका परिवार वापस घर जा रहा था तो सुरक्षकर्मी साथ नहीं थे.

इस बारे में हमारे अधिकारियों की उन सुरक्षाकर्मियों से बात हुई है. सुरक्षाकर्मियों ने ये बताया है कि ‘कल (28 जुलाई) जब पीड़िता जाने लगी तो उन्होंने कहा कि हम चार लोग इसमें जा रहे हैं और एक आदमी को रायबरेली से लेंगे. इसलिए हमारे पास गाड़ी में जगह नहीं है. इसलिए आज सुरक्षाकर्मियों  को जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे हमें सुरक्षाकर्मियों ने बताया.
राजीव कृष्णा, एडीजी जोन, लखनऊ

ऐसा मान भी लेते हैं कि पीड़िता ने सुरक्षाकर्मियों को छुट्टी दे दी थी या अपने साथ आने से मना कर दिया था. लेकिन क्या ये अधिकार पीड़िता या उसके परिवार के पास है? क्योंकि ये सिर्फ उसकी सुरक्षा का मामला नहीं है बल्कि एक बड़े मामले के अहम गवाह की सुरक्षा का भी है. जिसमें बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में हैं. सुरक्षाकर्मियों को पीड़ित परिवार ने साथ आने से अगर मना कर दिया तो क्या उन्होंने इसकी जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी.

ADVERTISEMENT

3. रेनकोट पहने शख्स की घटनास्थल पर मौजूदगी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बीच रेनकोट पहने एक शख्स को लेकर भी चर्चा थी. बताया जा रहा है कि ये शख्स कार को ट्रैक करते हुए घटनास्थल पर पहुंचा और लगातार फोन पर बात कर रहा था. जैसे ही एक्सिडेंट हुआ वो फोन से वीडियो बनाने लगा. ये देखते ही ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और वो शख्स मौके से भाग निकला. हो सकता है कि ये भी एक इत्तेफाक हो!

इस एक सड़क दुर्घटना में तीन-तीन इत्तेफाक एक साथ नजर आ रहे हैं. हो सकता हो ये भी एक इत्तेफाक ही हो!

पेचीदा मामला, बाहुबल का प्रदर्शन

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके गांव की युवती ने जून 2017 में रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में थाने ने एफआईआर नहीं लिखी तो पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लड़की का आरोप था कि विधायक और उसके साथी पुलिस में शिकायत नहीं करने का दबाव बनाते रहे.

इस बीच जब लड़की के पिता थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने उल्टे उन्हें ही किसी दूसरे मामले में थाने में बंद कर दिया और पिटाई की. इंसाफ ना मिलता देख पीड़िता ने अपने परिवार के साथ लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के कैंपस में आत्मदाह की कोशिश भी की थी. लेकिन ये मामला इतना तूल नहीं पकड़ पाया और अधिकारियों ने भी इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया. हो सकता है विधायक का दबाव भी रहा हो!

लेकिन जब पीड़िता के पिता की पुलिस पिटाई से मौत हुई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ, उसको लेकर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. उन्नाव रेप केस सुर्खियों में था और सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा था.

ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×