ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP विधायक ने की राहुल गांधी की तारीफ,कहा-देश को ऐसे नेता की जरूरत

बीजेपी विधायक ने कहा- राहुल गांधी की सादगी की सराहना होनी चाहिए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और BJP विधायक माइकल लोबो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. लोबो ने कहा कि राहुल बहुत ही विनम्र और सादगी पसंद व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की जरूरत है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियां मनाने गोवा गए थे. यहां उन्होंने लंबे समय से बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल भी जाना. मुख्यमंत्री पर्रिकर के साथ इस मुलाकात से बीजेपी विधायक काफी खुश हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी जैसे नेताओं की देश को जरूरतः BJP विधायक

गोवा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने राहुल गांधी की तारीफ की.उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सादगी और विनम्रता की सराहना करनी चाहिए.

माइकल लोबो ने कहा, 'अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए. उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए.

उन्होंने कहा,

‘वह (राहुल गांधी) बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और देश को आवश्यकता है.’ 

लोबो ने कहा कि ' अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए. उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की.'

मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने पहुंचे थे राहुल गांधी

राफेल डील को लेकर जारी विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की थी. इस मुलाकात से एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने राफेल डील पर 'गोवा ऑडियो टेप' को लेकर मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था कि राफेल मामले को लेकर गोवा के एक मंत्री की कथित बातचीत वाला ऑडियो टेप सामने आने के 30 दिनों बाद भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. ऐसे में यह तय है कि यह टेप असली है और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास राफेल के बारे में विस्फोटक गोपनीय जानकारियां हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×