ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलाकात के बाद बोले राहुलः नई राफेल डील में नहीं पर्रिकर का रोल

पर्रिकर के साथ मुलाकात से एक दिन पहले राहुल ने कहा था कि गोवा के सीएम के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ तौर पर कहा कि नई राफेल डील से उनका कोई लेना-देना नहीं है. राहुल ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री पर्रिकर से मुलाकात के कुछ घंटे बाद यह बात कही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि नए (राफेल) सौदे से उनका कोई लेना-देना नहीं है, जिसे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी के फायदे के लिए किया.’

पर्रिकर के साथ मुलाकात से एक दिन पहले राहुल ने कहा था कि गोवा के सीएम के पास राफेल से जुड़े बहुत सारे सीक्रेट हैं.

राफेल डील को लेकर राहुल ने पीएम मोदी पर फिर साधा निशाना

राफेल डील में पीएम मोदी के खिलाफ अपने आरोपों को दोहराते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने लोगों से 30 हजार करोड़ रुपये छीनकर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिए. राहुल ने पूछा, ''जब एक विमान (राफेल) की कीमत 526 करोड़ रुपये थी तो फिर उसे 1,600 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा गया?''

कांग्रेस अध्यक्ष ने केरल में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ''देश के युवकों, केरल के युवकों को केवल एक जवाब मिलेगा और वह जवाब है- भारत का प्रधानमंत्री भ्रष्ट है.''

पीएम ने खुद को बचाने के लिए आलोक वर्मा को हटाया: राहुल

पूर्व सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने पर राहुल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने खुद को बचाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया कि राफेल सौदे में उनके खिलाफ कोई जांच ना हो.

उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप से यह क्यों कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री ने राफेल कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी को देने को कहा है. राहुल ने कहा कि हजारों लोग जिन्हें एचएएल में मोटी पगार वाली नौकरियां मिलती, उनके हाथ से यह मौका चला गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×