ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहारः अब नवादा में हिंसा भड़की, पुलिस तैनात, हालात कंट्रोल में

औरंगाबाद और समस्तीपुर में हालात में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार

Updated
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में औरगंबाद, मुंगेर, समस्तीपुर और नालंदा के बाद अब नवादा में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हुई है. शुक्रवार सुबह नवादा बाइपास के पास एक धार्मिक स्थान पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने बाद माहौल बिगड़ गया. हिंसा में कई गाडि़यों के शीशे तोड़े गए और आगजनी भी हुई. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

नवादा के डीएम ने कहा कि कुछ असमाजित तत्वों ने धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की जिस वजह से दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. हालांकि अब हालात नियंत्रण में हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

औरंगाबाद में हालात में सुधार

औरंगाबाद में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि उपद्रव के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं. और अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

औरंगाबाद के डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है.

महिवाल ने कहा कि हिंसा से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में 500 से अधिक लोगों पर आरोप लगाया गया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचानकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से AIIMS में मिले उपेंद्र कुशवाहा, सियासी अटकलें तेज

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समस्तीपुर में 2 बीजेपी नेता समेत 50 लोग हिरासत में

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बीजेपी के दो नेताओं समेत अब तक 50 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. अधिकारी का दावा है कि स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है.

बता दें कि मूर्ति विर्सजन के दौरान सोमवार को चप्पल फेंकने की घटना के बाद रोसड़ा में हिंसा फैल गई थी. इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- क्या यही है बिहार का विकास मॉडल? 11 दिन में 5 शहरों में दंगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×