ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP सरकार के अधिकारी को घेरने वाले MLA को BJP ने भेजा नोटिस  

अनुशासनहीनता पर गोरखपुर के बीजेपी विधायक राधा मोहन दास को पार्टी ने दिया नोटिस, एक हफ्ते में मांगा जवाब. 

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल लगातार अपनी सरकार के अधिकारियों के काम काज और कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. अब पार्टी ने अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और एक हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है. नोटिस भेजने के कारण राधा मोहन दास की ओर से किए गए कुछ ट्वीट्स और एक वायरल ऑडियो माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अभी हाल ही में जब राज्य के डीजीपी ने राधा मोहन दास का फोन नहीं उठाया तो उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए डीजीपी की शिकायत कर दी थी. जिसके बाद से ये सवाल उठने लगा था कि क्या उत्तर प्रदेश में अफसर नेताओं की नहीं सुन रहे?

नोटिस में लिखा है,

भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के सिद्धांतों के विरुद्ध आचरण करने के आरोप में गोरखपुर शहर के विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकार और संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.

रवि किशन ने मांगा इस्तीफा

उधर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल से इस्तीफा मांग लिया है. रवि किशन ने कहा कि कि अगर पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें.

बताया जा रहा है कि रवि किशन और राधा मोहन के बीच एक सड़क को लेकर विवाद चल रहा है. गोरखपुर-देवरिया रोड पर सिंघड़िया के पास हर साल बारिश के महीने में रोड पर पानी जमा हो जाता था, जिससे लोगों को दिक्कत होती थी. अब सांसद रवि किशन ने इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की और सड़क को ऊंचा कर दिया. जिससे सड़क पर अब पानी नहीं जमा हो रहा है.

लेकिन सड़क की उंचाई बढ़ा देने से अगल-बगल की कालोनियों में जलभराव की स्थिती पैदा हो गई. जिसे लेकर लोग राधा मोहन से शिकायत कर रहे हैं. राधा मोहन ने ट्वीटकर कहा,

‘अब लगता है हमारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई कुछ रंग लाने लगी है. 4 महीने से बाढ़ जैसा जलजमाव हमारे शहर-कॉलोनियों में था. जब हमने जिम्मेदार अभियंता के खिलाफ विधानसभा में लड़ाई लड़नी शुरू की तो दूसरी तीन विधानसभा के माननीय विधायकों ने उसके समर्थन में उपमुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख दी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गोरखपुर के बीजेपी विधायक आरएमडी अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से सराकरी कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने अभी हाल ही मेंलखीमपुर खीरी में बीजेपी से जुड़े एक नेता के रिश्तेदार की मौत के मामले में पुलिस के कामकाज पर सवाल उठाए थे.

राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीटर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा था कि उन्होंने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी एचसी से बात करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने उनकी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. अग्रवाल ने कहा,

5 - 5 बार अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और यूपी डीजीपी को फोन कर चुका और उन्हें मैसेज भी कर चुका, लेकिन उन्हें फुर्सत नहीं है. जब बड़े पुलिस अधिकारियों की यह मानसिकता है तो स्वाभाविक रूप से नीचे के अधिकारी तो.....

राधा मोहन का एक ऑडियो भी हुआ वायरल

राधा मोहन दास अग्रवाल का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जो काफी चर्चा में है. आडियो में विधायक सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×