ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार के मंत्री ने कहा- राम मंदिर तब बनेगा जब भगवान चाहेंगे

राम मंदिर को लेकर अब वीके सिंह ने दिया बयान

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार वी.के. सिंह ने राम मंदिर को लेकर कहा कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर तब बनेगा, जब भगवान खुद चाहेंगे.

गाजियाबाद में वोट डालने पहुंचे सिंह ने कहा, 'रामलला (बाबरी मस्जिद में) तब प्रकट हुए थे, जब उनकी इच्छा हुई. तो, उनका मंदिर तब बनेगा जब वह खुद चाहेंगे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी हमेशा से राम मंदिर का मुद्दा चुनावों में भुनाती आई है. इस बार भी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी ने अपने मैनिफेस्टों में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता दोहराई है.

इस पर सिंह ने कहा कि लोग पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर पार्टी का समर्थन करेंगे.

“महागठबंधन से खतरा नहीं”

एसपी-बीएसपी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा, 'उन लोगों के बारे में क्या कहना है जो विपरीत विचारधारा वाले हैं और एक समय दुश्मन हुआ करते थे. वो विवशता के कारण साथ आए हैं.'

गाजियाबाद में विपक्षी महागठबंधन पर वीके सिंह ने कहा कि इससे बीजेपी को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि पार्टी ने इस क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाया है. पूर्व सेनाध्यक्ष सिंह दूसरी बार गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं.

‘2014 से ही मेरी और मेरी पार्टी की प्राथमिकता विकास, विकास और विकास की रही है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि लोग मेरे कामों को लेकर मुझे वोट देंगे. विपक्षी दलों के एकजुट होने के बावजूद मुझे या बीजेपी को कोई खतरा नहीं है. गाजियाबाद के लोग विकास को लेकर वोट देते रहे हैं और वो ऐसा करते रहेंगे. क्या आपने विपक्षी उम्मीदवारों को इलाके के विकास की बात करते हुए कभी सुना है?’
वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री

‘इस बार भी बड़े अंतर से जीतेंगे’

पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में सिंह ने गाजियाबाद से 5,67,260 वोटों से जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 7,58,482 वोट मिले थे और उनके कम्पटीशन कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर को 1,91,222 वोट मिले थे.

सिंह ने कहा कि इस बार मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है, इसलिए जीत का अंतर भी बढ़ेगा.

2019 लोकसभा चुनावों के लिए पूरे देश में 11 अप्रैल को पहले फेज का मतदान हुआ. कुल सात चरणों में होने वाले ये चुनाव 19 मई को खत्म होंगे और 23 मई कोे रिजल्ट की घोषणा होगी.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×