ADVERTISEMENTREMOVE AD

50 लोगों से भरी नाव महानंदा नदी में पलटी, 2 लोगों की मौत, कई लापता

नांव में सवार थे 30 से 40 लोग, ये सभी बिहार के कटिहार में बोट रेस में हिस्सा लेने जा रहे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में करीब 40 लोगों से भरी एक नांव महानंदा नदी में पलट गई. घटना गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. नांव पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं और 7 लोग अभी भी लापता हैं. जहां नांव पलटी है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये घटना तब हुई जब मालदा के जगन्नाथपुर घाट से एक प्राइवेट नांव सवारियों को लेकर बिहार के मुकुंदपुर ले जा रही थी. ये घटना मालदा जिले के चंचोल पुलिस थाने के इलाके में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नांव में कितने लोग सवार थे इस बात की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नांव पर 30 से 40 लोग सवार थे. ये सभी बिहार के कटिहार जिला में बोट रेस में हिस्सा लेने जा रहे थे.

घटना होते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ के जवान पहुंचे. मालदा के जिलाधिकारी कौशिक भट्टाचार्जी ने कहा, ‘‘रात 10 बजे तक करीब 28 लोगों को बचाया जा चुका है. 7 लोग अभी भी लापता हैं.’’ जिन लोगों को बचाया गया है. उनको पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

(ये खबर अभी डेवलप हो रही है, जल्द ही अपडेट की जाएगी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×