ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते भर की असमंजस के बाद 7 भारतीयों के खाड़ी देशों से भारत लाए गए

खाड़ी देशों में जान गंवाने वाले 7 भारतीयों के शव मंगलवार को मालवाहक विमान के जरिये दुबई से कोझिकोड लाए गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खाड़ी देशों में जान गंवाने वाले सात भारतीयों के पार्थिव शरीर मंगलवार को मालवाहक विमान के जरिये दुबई से केरल के कोझिकोड लाए गए. हवाई अड्डे पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, विमान दोपहर के समय यहां पहुंचा. इसमें केरल, गोवा और तमिलनाडु के शिवगंगा के लोगों के पार्थिव शरीर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केरल के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाएगा पार्थिव शरीर

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि करीपुर हवाई अड्डा उन चंद हवाई अड्डों में से एक है, जहां से मालवाहक विमानों का संचालन हो रहा है. यही वजह है कि गोवा और शिवगंगा, केरल के अलग-अलग हिस्सों से संबंध रखने वाले इन लोगों के पार्थिव शरीर यहां लाए गये इन्हें सड़क मार्ग से संबंधित जगहों तक पहुंचाया जाएगा.

मलप्पुरम की विशेष सीआईडी शाखा के सहायक उप निरीक्षक थॉमस ने कहा, ''हवाई अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार ये शव कोल्लम के रहने वाले जॉन जोहानन, कन्नूर के डेविड शेमी, त्रिशूर के सत्यन, पथनमथिट्टा के ओ सी मथाई तथा सिजो जॉय, शिवगंगा के श्रीनिवासन और दक्षिण गोवा के हेनरिक डिसूजा के हैं.''

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन शवों को उनके अपनों तक पहुंचाने के लिये एंबुलेंस चालकों को विशेष पास दिये जाएंगे.

एक हफ्ते से बनी थी असमंजस की स्थिति

इससे पहले दूतावास अधिकारियों से मंजूरी मिलने की प्रतीक्षा के चलते बीते एक सप्ताह से खाड़ी क्षेत्र से इन व्यक्तियों के पार्थिव शरीर लाने पर असमंजस बना हुआ था.

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गैर कोविड-19 से जान गंवाने वाले केरलवासियों के पार्थिव शरीर को बिना देरी किये वापस लाने की अपील की थी ताकि उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार कर सकें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×