इथोपियन एयरलाइंस का विमान क्रैश होने के बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ानों पर बैन लगा दिया है. भारत में स्पाइस जेट के पास करीब 12 और जेट एयरवेज के पास पांच बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं.
बता दें कि बीते रविवार को इथोपिया में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार भारतीय भी शामिल थे. इसके बाद दुनिया के कई देशों ने भी इस मॉडल के विमानों की उड़ान को बैन करने का फैसला लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अमेरिका ने भी Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया.
बोइंग 737 विमान के पिछले पांच महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार होने के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने यह घोषणा की,
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हम बोइंग 737 मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए एक आदेश जारी करने जा रहे हैं.
DGCA की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की दी जानकारी
- पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए सभी एयरलाइन कंपनियों से की बातचीत
- प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि कल यानी गुरुवार का दिन काफी चैलेंजिंग होने वाला है
- विस्तारा एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान के लिए मिली इजाजत
- स्पाइसजेट ने कहा कि वो अपने सभी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा. स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स की कंप्लेंट के लिए स्पेशल सेल भी बनाया है.
- कल लगभग 30 से 35 फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा.
कल का दिन होगा चैलेंजिंग
सिविल एविएशन सेक्रेट्री ने कहा कि आज स्पाइसजेट ने 14 फ्लाइट कैंसिल की. यह 500 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करती है जिसमें से 14 कैंसिल हुई. वो खुद ही अपने सभी पैसेंजर्स को सुविधा देने में सक्षम है. कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होने वाला है. क्योंकि आज आधे दिन के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई थीं.
एयरलाइन कंपनियों से बातचीत
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने बोइंग 373 मैक्स विवाद पर कहा कि इन सभी फ्लाइट्स की उड़ान को रद्द किया गया है. हमने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए प्लान तैयार करने के लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की है.