ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

अमेरिका ने भी लगाई Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर रोक

सिविल एविएशन सेक्रेटरी ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इथोपियन एयरलाइंस का विमान क्रैश होने के बाद भारत ने भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ानों पर बैन लगा दिया है. भारत में स्पाइस जेट के पास करीब 12 और जेट एयरवेज के पास पांच बोइंग 737 मैक्स 8 विमान हैं.

बता दें कि बीते रविवार को इथोपिया में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार भारतीय भी शामिल थे. इसके बाद दुनिया के कई देशों ने भी इस मॉडल के विमानों की उड़ान को बैन करने का फैसला लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

8:25 AM , 14 Mar

अमेरिका ने भी Boeing 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर लगाई रोक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाने का ऐलान किया.

बोइंग 737 विमान के पिछले पांच महीने में दूसरी बार हादसे का शिकार होने के बाद बढ़ते अंतरराष्ट्रीय और राजनीतिक दबाव के बीच उन्होंने यह घोषणा की,

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि हम बोइंग 737 मैक्स 8 और मैक्स 9 के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोकने के लिए एक आदेश जारी करने जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:31 PM , 13 Mar

DGCA की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की दी जानकारी
  • पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए सभी एयरलाइन कंपनियों से की बातचीत
  • प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि कल यानी गुरुवार का दिन काफी चैलेंजिंग होने वाला है
  • विस्तारा एयरलाइंस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान के लिए मिली इजाजत
  • स्पाइसजेट ने कहा कि वो अपने सभी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करेगा. स्पाइसजेट ने पैसेंजर्स की कंप्लेंट के लिए स्पेशल सेल भी बनाया है.
  • कल लगभग 30 से 35 फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा.
0
5:14 PM , 13 Mar

कल का दिन होगा चैलेंजिंग

सिविल एविएशन सेक्रेट्री ने कहा कि आज स्पाइसजेट ने 14 फ्लाइट कैंसिल की. यह 500 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करती है जिसमें से 14 कैंसिल हुई. वो खुद ही अपने सभी पैसेंजर्स को सुविधा देने में सक्षम है. कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होने वाला है. क्योंकि आज आधे दिन के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई थीं.

5:10 PM , 13 Mar

एयरलाइन कंपनियों से बातचीत

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने बोइंग 373 मैक्स विवाद पर कहा कि इन सभी फ्लाइट्स की उड़ान को रद्द किया गया है. हमने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए प्लान तैयार करने के लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Mar 2019, 11:46 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×