ADVERTISEMENTREMOVE AD

बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ान पर क्यों लगी रोक, 10 बड़ी बातें 

इथोपिया विमान हादसे के बाद लिया डीजीसीए ने बोइंग 737 मैक्स 8 विमान ग्रांउडेड करने का फैसला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. डीजीसीए ने मंगलवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

डीजीसीए ने कहा, ''ये प्लेन तब तक सेवा से बाहर रहेंगे, जबतक इनमें जरूरी बदलाव और सुरक्षा के लिए जरूर उपाय नहीं किए जाते हैं''.

डीजीसीए ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा हमेशा उनकी प्राथमिकता रही है. इसके लिए वह दुनियाभर के विमान मैन्यूफैक्चरर्स और ऑपरेटरों के संपर्क में रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डीजीसीए ने कहा है कि बुधवार शाम 4 बजे से भारतीय एयरस्पेस में किसी भी बोइंग 737 मैक्स विमान को घुसने या ट्रांजिट करने की अनुमति नहीं होगी. 

जानिए- बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों की उड़ान पर क्यों लगाई गई रोक?

  1. इथोपियन एयरलाइन का बोइंग 737 मैक्स 8 विमान रविवार को इथोपिया के अदीस अबाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था
  2. इस विमान हादसे में चार भारतीयों समेत सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी
  3. DGCA ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के बोइंग 737 मैक्स 8 विमानों के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है
  4. स्पाइस जेट के पास करीब 12 ऐसे विमान हैं, जबकि जेट एयरवेज के पास ऐसे पांच विमान हैं
  5. इथोपिया विमान हादसे के बाद दुनियाभर में ‘बोइंग 737 मैक्स' विमानों को लेकर हड़कंप मच गया
  6. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में ‘बोइंग 737 मैक्स' विमानों पर रोक लगा दी
  7. अमेरिकी नियामकों ने बोइंग को विमान के मॉडल में तत्काल सुधार करने को कहा है
  8. ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, आयरलैंड, आइसलैंड, चीन, इंडोनेशिया और ओमान जैसे देशों ने अपने-अपने हवाई क्षेत्र में सभी 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर अस्थायी रोक लगा दी है
  9. बीते करीब पांच महीने में बोइंग 737 मैक्स 8 विमान दूसरी बार हादसे का शिकार हुआ है
  10. पिछले साल अक्टूबर में लायन एयरलाइन का एक विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 180 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×