बॉलीवुड में सलमान खान का रुतबा जगजाहिर है. तमाम सितारे ज्यादातर सलमान खान की तारीफ करते और उन्हें सपोर्ट करते ही नजर आते हैं. ऐसे में जब जोधपुर की अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई और उन्हें जेल जाना पड़ा, तो कई सितारों ने मीडिया से बात करते हुए और ट्विटर पर अपना दुख जाहिर किया.
ये भी पढ़ें - काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान को 5 साल की जेल
मीडिया से बात करते हुए जया बच्चन ने कहा कि सलमान खान को सजा मिलना दुखद है. उन्होंने कहा कि सलमान ने समाज के लिए काफी काम किया है और उन्हें राहत मिलनी चाहिए.
अर्जुन रामपाल ने भी अपना दुख जताने के लिए ट्विटर का रुख किया. उन्होंने लिखा, ''कानून अपना काम करता है, लेकिन इस वक्त मैं सिर्फ दुखी और मजबूर महसूस कर रहा हूं. मेरा मन सलमान के परिवार के साथ हैं. सलमान क्रिमिनल नहीं हो सकते.''
कुछ लोग सलमान के साथ खड़े नजर आए, तो कुछ ने अदालत की कार्यवाही पर सवाल उठाने वालों पर सवाल किया. गायिका सोना महापात्रा अपनी बात को हमेशा बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी जाती हैं. आज भी उन्होंने सवाल किया कि सलमान खान की गलतियों पर परदा डालने वाले अब क्या कहेंगे?
यारियां फिल्म में काम कर चुके एक्टर हिमांश कोहली ने कहा कि सलमान खान ने हमेशा चैरिटी को सबसे ऊपर रखा है, उन्हें जेल में नहीं होना चाहिए.
नावेद जाफरी ने लिखा कि उन्हें पूरा यकीन है कि सलमान खान के समाज के लिए किए जा रहे काम को ध्यान में रखकर कोर्ट थोड़ी दरियादिली दिखाएगा.
फिल्म मेकर सुभाष घई ने लिखा कि सलमान फिल्म इंडस्ट्री और लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं, उन्हें पूरा यकीन है कि सलमान को ऊपरी अदालत से राहत मिलेगी.
ब्लैकमेल और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों की को प्रोड्यूसर रहीं प्रिया गुप्ता ने कहा कि सलमान को एक बड़ा सितारा होने की कीमत अदा करनी पड़ी है.
एक्टर मनवीर गुर्जर ने कहा कि रेप और मर्डर के केस सालों साल चलते हैं और कोई इंसाफ नहीं होता, लेकिन सलमान खान जो इतनी चैरिटी करते हैं और टैक्स भरते हैं, उन्हे 20 साल से फंसा रखा है.
टीवी एक्टर काम्या पंजाबी ने कहा की प्रत्यूषा की जान चली गई, लेकिन उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिला और एक शिकार के लिए सलमान खान पर 20 साल से केस चल रहा है.
हाल ही में सलमान खान के शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं शिल्पा शिंदे भी उनके बचाव में सामने आईं. शिल्पा ने लिखा कि जहां हर तरफ जंगल कट रहे हैं और जानवरों को मारा जा रहा है, उस पर सजा क्यों नहीं दी जाती.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)