कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है
भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त (SRC) नियंत्रण कक्ष में दुर्घटना की स्थिति और बचाव कार्यों की समीक्षा की.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया मुआवजे का ऐलान
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
600-700 रेस्क्यू फोर्स बचाव कार्य में जुटी
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, "एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं. 600-700 रेस्क्यू फोर्स वहां पर काम कर रही हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर चलेगा. हमारी प्राथमिकता घायलों को बचाना है और उनका इलाज कराना है."
ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना बेहद पीड़ादायक है। एनडीआरएफ की टीम पहले ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख
ओडिशा में हुए रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया. दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है."
शालिमार-बैंगलुरू दूरंतो भी आई चपेट में, गार्ड समेत दो बोगी ट्रेन से हुई अलग.
कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में 132 घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में स्थानांतरित किया गया: मुख्य सचिव, ओडिशा
परिचालन संबंधी कारणों से गो फर्स्ट की 7 जून तक की उड़ानें रद्द हैं- गो फर्स्ट
ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई
कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में बहानागा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. कलेक्टर, बालासोर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है- विशेष राहत आयुक्त कार्यालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अपनी राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज अक्टूबर 2022 के कोयम्बटूर कार बम विस्फोट मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया: एनआईए
बदरपुर इलाके में 18 वर्षीय सुमित गौतम नाम के एक युवक जितेंद्र और एक अज्ञात आरोपी ने कई बार चाकू से वार कर घायल कर दिया. पीड़िता की हालत गंभीर है और एम्स में उसका इलाज चल रहा है- पुलिस
देशद्रोह कानून को और 'सख्त' बनाना चाहती है सरकार, संदेश भेज रही है कि इसका इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जाएगा: कांग्रेस
एनसीपीसीआर ने शाहबाद डेयरी नाबालिग हत्याकांड में डॉक्टर, डीसीपी, डीएम को भेजा समन
शाहबाद डेयरी मर्डर में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले में NCPCR ने बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, उत्तरी जिले के DCP और उत्तर जिले के DM को पीड़िता की पोस्टमॉर्टम कॉपी, FIR कॉपी और की गई कार्रवाई के विवरण के साथ 7 जून को आयोग के सामने पेश होने के लिए समन भेजा है.
किरारी सुलेमान नगर, दिल्ली के इंदर एन्क्लेव फेज 2 में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से चार मजदूर घायल हो गए. तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और एक घायल का इलाज चल रहा है. कानून के अनुरूप कानूनी कार्रवाई की जा रही है -पुलिस
एनएचआरसी ने आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को अल्लुरी सीताराम राजू जिले में एक आदिवासी टोले में स्कूल की कथित कमी को लेकर नोटिस भेजा है
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किरारी सुलेमान नगर में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से छह लोग घायल हो गए: अग्निशमन विभाग के अधिकारी
दिल्ली आबकारी नीति मामला: उच्च न्यायालय ने मनीष सिसोदिया को पुलिस हिरासत में बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी
मामले को बातचीत से समाधान करें और उनकी (बृजभूषण शरण सिंह) गिरफ्तारी हो अन्यथा हम 9 जून को पहलवानों के साथ दिल्ली के जंतर मंतर जाएंगे और पूरे देश में पंचायत करेंगे- किसान नेता राकेश टिकैत, हरियाणा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हम जर्मनी से बच्ची (अरिहा शाह) को भारत वापस करने का अनुरोध कर रहे हैं. वह एक भारतीय नागरिक है और उसे 2021 में जर्मनी के युवा कल्याण की हिरासत में रखा गया था जब वह 7 महीने की थी. अब वह पिछले 20 महीनों से फॉस्टर होम में है. हम जर्मन अधिकारियों से अरिहा को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह कर रहे हैं. हम अरिहा शाह की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
मणिपुर में 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए गए: सुरक्षा सलाहकार
मणिपुर: सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हथियार रखने वालों से आत्मसमर्पण करने की अपील की. केंद्रीय गृह मंत्री के जाने के बाद अभी तक 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए गए हैं."
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को आरोपी संपत नेहरा का नौ दिन का रिमांड मिला है. फिरौती के एक मामले में उसका सामना लॉरेंस बिश्नोई से होना है. लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही क्राइम ब्रांच की रिमांड में है.
Uttar Pradesh: गाजियाबाद में 50 हजार का इनामी बदमाश ठेर
गाजियाबाद के थाना मुरादनगर में क्रॉस फायरिंग की एक घटना में मोनू चौधरी विशाल, जो 50,000 रुपये का इनामी था, मारा गया. वह पिछले 2 महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगेस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं. हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. क्रॉस फायरिंग की इस घटना में 2 पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं. अभी तक कोई एल/ओ स्थिति नहीं है.

चैंपियन पहलवानों के साथ मारपीट की तस्वीर परेशान करने वाली: 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम
ANI के मुताबिक, 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम ने पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर बयान जारी किया है और कहा,"हम अपने चैंपियन पहलवानों के साथ मारपीट के अशोभनीय दृश्यों से व्यथित और परेशान हैं. हमें सबसे अधिक चिंता इस बात की भी है कि वे अपनी मेहनत की कमाई को गंगा नदी में बहाने की सोच रहे हैं. उन पदकों में वर्षों का प्रयास, बलिदान, संकल्प और धैर्य शामिल है और वे न केवल उनके अपने बल्कि देश के गौरव और आनंद हैं. हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे इस मामले में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें और यह भी आशा करते हैं कि उनकी शिकायतों को सुना जाएगा और जल्दी से हल किया जाएगा.देश के कानून को चलने दो."
सर्बिया की यात्रा पर जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने कहा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 जून 2023 को सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के निमंत्रण पर सर्बिया की यात्रा पर जाएंगी. जुलाई 2022 में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली राजकीय यात्रा होगी."
चंपावत के श्री रीठासहिब गुरुद्वारे में आयोजित 'जोड़ मेला' के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं आप सभी को इस मेले की शुभकामनाएं देता हूं. यहां जो काम हुआ है वह अपने आप में अद्भुत है. इस स्थान को देखकर लगता है कि यहां अनेकों लोगों ने अपनी मेहनत लगाई है तब जाकर यह स्थान बना है."
पहलवानों के विरोध पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, "हरियाणा (सरकार को) की ओर से यहां (कुरुक्षेत्र में खाप पंचायत) से एक बड़ा संदेश दिया जाना चाहिए. उन्हें (कार्रवाई करने के लिए) 7-10 दिनों का समय दिया जाए. उन्होंने 5 जून की बैठक (बृजभूषण की 'महा रैली अयोध्या में) खाप पंचायत के दबाव में आने के बाद रद्द कर दी गई."
सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा- सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हमने आज कैबिनेट की बैठक की. हमने सभी पांच वादों पर गहन चर्चा की. हमने तय किया है कि सभी पांचों गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू किया जाएगा.
दिल्ली को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर बोले हेमंत सोरेन- ये देश की ताकत पर बड़ा प्रहार
दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की ताकत पर ये बड़ा प्रहार है. संघीय ढ़ाचे की बात केंद्र सरकार करती है परन्तु कार्य बिल्कुल उसके विपरीत होता है. आज स्पष्ट रूप से देखने को मिलेगा कि जो केंद्र सरकार की सहयोगी सरकारें (राज्य सरकार) नहीं हैं उन सभी सरकारों की एक समान स्थिति है जो चिंता का विषय है.
हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल- सभी पार्टियां संसद में अध्यादेश का विरोध करें
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज हेमंत सोरेन से लंबी चर्चा हुई. उन्होंने हमें संसद के अंदर और संसद के बाहर पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है. मैं सभी पार्टियों से अनुरोध करता हूं कि जब संसद में ये अध्यादेश आए तब इसका विरोध करें.
पीटीआई अध्यक्ष परवेज इलाही लाहौर में गिरफ्तार
पंजाब प्रांत में पुलिस की मदद से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही को उनके लाहौर स्थित आवास के पास से गिरफ्तार किया है
Delhi Excise Policy case: ED मामले में मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े ईडी के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
कोर्ट ने इसी मामले में AAP के पूर्व संचार प्रभारी विजय नायर की नियमित जमानत याचिका पर भी आदेश सुरक्षित रख लिया है. इस बीच, सिसोदिया की कानूनी टीम ने भी उनकी पत्नी के स्वास्थ्य के आधार पर छह सप्ताह की जमानत के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की है.
ईडी ने याचिका का विरोध किया और कहा कि वह पुलिस सुरक्षा में अपनी पत्नी से मिल सकते हैं. कोर्ट लंच के बाद अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा.
राहुल गांधी लगातार हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं- अनिल विज
राहुल गांधी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में कहा कि राहुल गांधी को शायद यह पता नहीं है कि हिंदुस्तान आजाद हो चुका है और यहां की समस्याओं का समाधान यहां की सरकार ही करेगी. राहुल गांधी लगातार हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं. वे मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं.
मणिपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अपील के बाद 140 हथियार सरेंडर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सरेंडर किए गए हैं. इसकी जानकारी मणिपुर पुलिस ने दी है.
बिहार: 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक, संजय कुमार झा बोले- अधिक से अधिक पार्टियां होंगी शामिल
12 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की मेगा बैठक आयोजित होगी. जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने कहा कि इस बैठक में अधिक से अधिक विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी. बैठक में हम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए चीजों को आगे कैसे ले जाना है, इस बारे में एक रणनीति तैयार करेंगे.
UP: शाहजहांपुर में मुस्लिम लड़के पर नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर में एक मुस्लिम लड़के द्वारा कथित तौर पर नाबालिग लड़की को भगा कर उससे शादी करने और उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है. ASP सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया, "लड़की के परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को बरामद कर लिया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है. अभियुक्त फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी."
गाजियाबाद में ट्रिपल तलाक का मामला, महिला ने पति के खिलाफ की शिकायत
गाजियाबाद में 29 मई को एक महिला ने तीन तलाक के मामले में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है. ACP नन्दग्राम रवि कुमार ने बताया, "एक महिला ने तहरीर दी की उनके पति ने उन्हें 3 तलाक देकर शादी तोड़ दी है. तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दोनों की शादी 2010 में हुई थी. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."
पाकिस्तान ने 198 भारतीय मछुआरों को किया रिहा
पाकिस्तानी अधिकारियों ने 198 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है, जिन्हें अरब सागर में देश के जलक्षेत्र में हिरासत में लिया गया था. पाकिस्तान ने सद्भावना दिखाते हुए भारतीय मछुआरों को रिहा करने का फैसला किया है.
मलीर जेल के अधिकारियों के अनुसार, 200 मछुआरों को हिरासत में लिया गया था. जिनमें से दो की मौत होगई थी. वहीं 198 को रिहा कर दिया गया है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
उज्जैन: नेपाल की प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की
कांग्रेस और राहुल गांधी के रूह में जिन्ना रहता है: प्रह्लाद सिंह पटेल
दिल्ली: राहुल गांधी के मुस्लिम लीग को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष कहना यह ज्यादा खतरनाक है. राहुल गांधी यह कहकर बंटवारे का बीजारोपण कर रहे हैं. कांग्रेस व राहुल गांधी के रूह में जिन्ना रहता है."
इंदौर: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' इंदौर पहुंचे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
कर्नाटक में कांग्रेस जल्द लागू करेगी पांच गारंटी: प्रियांक खड़गे
बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, "हमारे पास पांच गारंटियों का खाका तैयार है और हम आश्वस्त करते हैं कि यह जल्द से जल्द लागू होंगी. हर नीति या योजना कुछ नियमों और विनियमों के साथ आती है. हम इन्हें जल्द लागू करेंगे."
राहुल गांधी के बयान को देश स्वीकार नहीं करेगा: ब्रजेश पाठक
लखनऊ: अमेरिका में राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "यह बहुत ही दुखद है. विदेशी धरती पर इस प्रकार की बयानबाजी करना देश बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगा."
बृज भूषण शरण सिंह ने स्थगित की 'जन चेतना महारैली-अयोध्या चलो'
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने 5 जून से आयोजित होने वाली 'जन चेतना महारैली-अयोध्या चलो' को स्थगित कर दिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए 'जन चेतना महारैली, 5 जून, अयोध्या चलो' कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है.

बसवराज बोम्मई ने येदियुरप्पा से की मुलाकात
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की. प्रदेश बीजेपी ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष पर फैसला नहीं किया है.
उन्नाव: रेप सर्वाइवर के घर कई राउंड फायरिंग से दहशत, मुकदमा दर्ज
उन्नाव में एक रेप सर्वाइवर के घर पर गुरुवार रात बाइक सवार तीन युवकों ने फायरिंग की. गोलीबारी की घटना के बाद दहशत फैल गई. घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बता दें कि छह साल पहले रेप की वारदात हुई थी.
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कुरुक्षेत्र में किसानों ने खाप पंचायत की
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों ने खाप पंचायत की. इस पंचायत में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. आज खाप पंचायत अपना फैसला सुनाएगा.
छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक उस कालखंड का एक अद्भुत और विशिष्ट अध्याय है. राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.
1984 anti-Sikh riots case: जगदीश टाइटलर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट को मंजूरी
1984 सिख विरोधी दंगे के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट को मंजूरी के साथ विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए ट्रांसफर कर दिया है. कोर्ट इस मामले की सुनवाई 8 जून को करेगा.
2024 में हम बीजेपी को हराएंगे ये हमारा विश्वास और आत्म विश्वास दोनों है- संजय राउत
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है उससे मैं सहमत हूं. पूरा विपक्ष एकजुट है. 2024 में हम बीजेपी को हराएंगे ये हमारा विश्वास और आत्म विश्वास दोनों है. राहुल गांधी की बात बहुत समझदारी की बात है, बड़े नेता इसी प्रकार से बात करते हैं. हम एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे जाएंगे.
बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य कैबिनेट की बैठक से पहले राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की. कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार द्वारा किए गए पांच वादों पर राज्य कैबिनेट जल्द फैसला लेगी.
UP: छात्रवृत्ति घोटाले में जांच के दायरे में आएंगे 20 और कॉलेज
उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही जांच एजेंसियां अब 20 और कॉलेजों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जो इस अपराध में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांचकर्ताओं को ऐसे सुराग मिले हैं जो बताते हैं कि यह घोटाला जितना अनुमान लगाया जा रहा है उससे कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता है. इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय मामले में नामजद आरोपियों की अब तक की 90 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रहा है.
मार्क जुकरबर्ग क्वेस्ट 3 किया पेश, साल के आखिर में होगा लॉन्च
मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नेक्स्ट जनरेशन वर्चुअल और मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट क्वेस्ट 3 पेश किया है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि 128 जीबी का हेडसेट 499.99 डॉलर से शुरू होता है और यूजर्स को अतिरिक्त जगह के लिए अतिरिक्त स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से आज करेंगे मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ अपनी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) की लड़ाई में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का समर्थन हासिल करना चाहते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी
Share Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 291 अंक चढ़ा, निफ्टी पर हरे निशान पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 291.3 अंक चढ़कर 62,719.84 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 85.95 अंक बढ़कर 18,573.70 पर कारोबार कर रहा है.
Share Market: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 82.30 पर पहुंच गया
राजस्थान में सात IAS और 30 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सात IAS और 30 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं.
नागपुर: RSS प्रमुख मोहन भागवत शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक "शिवराज्याभिषेक' समारोह में शामिल हुए
J&K के राजौरी में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
अमेरिका में पास हो गया कर्ज की लिमिट बढ़ाने वाला बिल
अमेरिकी सीनेट ने कर्ज सीमा बढ़ाने वाला बिल पास कर दिया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन इसपर जल्द हस्ताक्षर कर सकते हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्य स्थापना दिवस पर तेलंगाना के लोगों को बधाई दी
पाकिस्तानी पीएम तुर्की के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
हैदराबाद (तेलंगाना): केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी तेलंगाना स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय के कार्यक्रम में शामिल हुए.
UP: गौतमबुद्धनगर के बीटां-2 क्षेत्र में अफ्रीकी मूल के 16 नागरिक बिना वैध पासपोर्ट-वीजा के पकड़े गए
मीडिया सेल गौतमबुद्धनगर पुलिस ने जानकारी दी कि, कल थाना बीटां-2 क्षेत्र के अंतर्गत विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि की चेकिंग स्थानीय थाना पुलिस द्वारा की गई. अफ्रीकी मूल के 16 नागरिक बिना वैद्य पासपोर्ट और वीजा के पाए गए, जिसमें 3 महिलाएं भी हैं. जिन्हें गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी खिताब जीता
Rajouri Encounter: राजौरी के दसल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. दसल वन क्षेत्र में ये मुठभेड़ चल रही है.
Rahul Gandhi in USA: भारत में प्रेस की आजादी कमजोर हो रही है- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं. वाशिंगटन डी. सी. में उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,
"यह सिर्फ प्रेस की आजादी नहीं है, यह हर तरफ हो रहा है. संस्थागत ढांचे पर भी शिकंजा कसा जा रहा है... आपको यह सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि आप यह कैसे करेंगे लेकिन आपको पूछना चाहिए."
शाहबाद मर्डर: आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल चाकू दिल्ली पुलिस ने बरामद किया
शाहबाद हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने आरोपी साहिल द्वारा हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है. बता दें कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या की सजा) के तहत शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दोनों के बीच केंद्र सरकार के अध्यादेश और देश की ताजा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई.
शाहबाद हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया है.
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने 5 जून से आयोजित होने वाली 'जन चेतना महारैली-अयोध्या चलो' को स्थगित कर दिया है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेरिका दौरे पर हैं. वाशिंगटन डी. सी. में उन्होंने कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता कमजोर होती जा रही है जो किसी से छिपी नहीं है और यह बात सभी जानते हैं. मुझे लगता है कि लोकतंत्र के लिए प्रेस की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है और आलोचना को सुनना चाहिए.
पहलवानों का प्रदर्शन (Wrestlers Protest) जारी है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेगा.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले अरविंद केजरीवाल
बृजभूषण शरण सिंह ने स्थगित की 'जन चेतना महारैली-अयोध्या चलो'
शाहबाद हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू पुलिस ने बरामद किया
भारत में प्रेस की आजादी कमजोर हो रही है- राहुल गांधी
पहलवानों के प्रदर्शन पर खाप महापंचायत का फैसला आज
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)