ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती का बड़ा ऐलान, चुनाव में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगे

मायावती की पार्टी ने आगले चुनावों में अकेले ही लड़ने का फैसला किया है.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मायावती ने ऐलान किया है कि कांग्रेस के साथ चुनाव में कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. मायावती के मुताबिक कांग्रेस भी बीजेपी की तरह उनकी पार्टी (बीएसपी) को खत्म करने की साजिश रच रही है.

मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने की एक वजह कांग्रेस नेताओं को बताया है. उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और बीएसपी के बीच किसी कीमत पर गंठबंधन नहीं होगा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ये समझौता होते नहीं देखना चाहते हैं."

मायावती ने कहा, दिग्विजय सिंह ने अपने निजी स्वार्थ की वजह से केंद्र सरकार की सीबीआई और ईडी की जांच से घबराकर अपनी कांग्रेस पार्टी की गोवा में सरकार तक नहीं बनने दी थी. जबकि संख्या के हिसाब से गोवा में कांग्रेस के पास ज्यादा सीटें थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती के कांग्रेस पर बड़े आरोप

  • कांग्रेस BSP को तोड़ना चाहती है
  • दिग्विजय सिंह BJP, RSS के एजेंट है
  • कांग्रेस हमेशा अपने सहयोगियों को हराना चाहती
  • पहले जो हुआ कांग्रेस ने उससे सबक नहीं लिया
  • कांग्रेस खुद में जरूरी सुधार नहीं लाना चाहती
  • कांग्रेस चुनाव लड़ने के लिए मानसिक तौर पर तैयार नहीं है
  • कांग्रेस को लगता है कि वह अकेले बीजेपी को हरा सकती है
  • कांग्रेस का साथ देकर हमें काफी बदनामी मिली है
  • कांग्रेस ने बीजेपी की तरह हमेशा पीछे से छुरा भोंकने का काम किया

अपनी पार्टी के बारे में क्या बोलीं मायावती?

  • कांग्रेस चुनाव में मुस्लिम नेताओं को टिकट देने से डर सकती है, लेकिन बीएसपी ऐसा नहीं करती है
  • हमने कई सीटों पर मुस्लिम नेता उतारें, जो दूसरा पार्टी नहीं कर सकती
  • बीएसपी कभी किसी के भी हाथ का खिलौना नहीं बन सकती है
  • बीएसपी ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसका वोट दूसरी पार्टियों को ट्रांसफर हो जाता है
  • चुनाव में गठबंधन से बीएसपी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है
  • हमारी पार्टी बीजेपी को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी
  • हम बीजेपी और कांग्रेस के सामने झुकने वाले नहीं हैं

मायावती ने ऐलान किया कि आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी के साथ मिलकर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीएसपी अकेले खड़ी होगी.

दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मायावती के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह मायावती की बहुत इज्जत करते हैं और शुरू से ही कांग्रेस और बीएसपी के गठबंधन के पक्ष में हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा, “छत्तीसगढ़ में उन्होंने कांग्रेस के साथ समझौता नहीं किया. मध्य प्रदेश में भी एलायंस की बात चल रही थी लेकिन उन्होंने पहले ही अपने 22 उम्मीदवार घोषित कर दिए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×