ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP नेता बुक्कल नवाब बोले- रक्षाबंधन पर गायों को बाधूंगा राखी

नवाब खुद को हनुमान भक्त बताते हैं और खास अवसरों पर हनुमान मंदिर में प्रार्थना करते भी दिखते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता बुक्कल नवाब ने कहा है कि वह 15 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर गायों को राखी बांधेंगे. नवाब ने एक बयान में कहा कि लखनऊ के कुबियाघाट क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में पुरुष और महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लेंगे. यह लगातार दूसरा साल होगा जब इस तरह का आयोजन होगा.

उन्होंने कहा, "हम गुरुवार (15 अगस्त) को रक्षाबंधन के मौके पर गायों की पूजा कर उन्हें राखी बांधेंगे." उन्होंने कहा है कि यह आयोजन इंसानों और गायों के बीच के बंधन को रेखांकित कर गोहत्या के खिलाफ जागरूकता पैदा करेगा.

बता दें कि बुक्कल नवाब ने पिछले साल बीजेपी में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी. अब वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य हैं.

नवाब खुद को हनुमान भक्त बताते हैं और खास अवसरों पर हनुमान मंदिर में प्रार्थना करते भी दिखते हैं. हनुमान को लेकर उनके एक बयान पर विवाद भी हो गया था. दरअसल उन्होंने कहा था, "हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे. इसलिए मुसलमान लोगों के नाम रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो सब नाम करीब-करीब हनुमान जी के नाम पर ही रखे जाते हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंदुओं में किसी व्यक्ति का भी नाम हनुमान के नाम पर नहीं होता है.

बुक्कल नवाब ने पहले पूछा था, ''बताइए, हिंदुओं में कितने लोगों के नाम हनुमान जी के नाम पर रखे जाते हैं?'' उन्‍होंने फिर खुद जवाब देते हुए कहा था, "हनुमान जी के नाम से मिलते-जुलते नाम रखना सिर्फ हमारे यहां इस्लाम में ही है. जैसे- इमरान, पुरखान, सुल्तान, सुलेमान है. ये सब मिलते-जुलते नाम नाम सिर्फ मुसलमानों के यहां ही हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×