ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bulli Bai App Case: मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड से एक और स्टूडेंट को किया गिरफ्तार

इस मामले में साइबर सेल इससे पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'Bulli Bai' ऐप मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने एक और स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ने वाले युवक को मुंबई पुलिस ने पौड़ी जिले के कोटद्वार से गिरफ्तार किया है. 21 साल के इस युवक का नाम मयंक रावत बताया जा रहा है. इस मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. एक गिरफ्तारी बेंगलुरू से और दो उत्तराखंड से हुई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुल्ली बाई एप मामले में मुंबई पुलिस पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंची और देर रात मुंबई पुलिस ने यहां से एक युवक को गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस ने कोटद्वार के नींबूचौड़ इलाके से मयंक रावत नाम के इस युवक को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपी पहले हुए गिरफ्तार

साइबर सेल ने 3 जनवरी को बेंगलुरू निवासी को हिरासत में लिया था. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी 4 जनवरी को दोपहर में दर्ज की गई थी. आरोपी की पहचान 21 वर्ष के विशाल कुमार झा के रूप में की गई है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद 4 जनवरी को उसे मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया.

क्विंट से बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर ने कहा कि उत्तराखंड से एक महिला को हिरासत में लिया गया है, बताया जा रहा है कि वो इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी है.

उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी को पहले उत्तराखंड कोर्ट में ट्रांजिट परमिट के लिए पेश किया जाएगा और मामले में आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को मुंबई लगाया जाएगा.

बता दें कि गिट हब प्लेटफॉर्म द्वारा ऐप बुल्ली बाई पर 1 जनवरी को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की पहचान परेड और 'नीलामी' की गई. उल्लंघन करने वालों में से कुछ ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में आपराधिक मामले दर्ज किए हैं.

मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×