ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA प्रदर्शन से रेलवे को हुए नुकसान की भरपाई ‘दंगाइयों’ से होगी

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि इस नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से ही की जाएगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में रेलवे का काफी नुकसान हुआ है. प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा से रेलवे को 80 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ‘भाषा’ बोलते हुए कहा कि इस नुकसान की भरपाई प्रदर्शनकारियों से ही की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में रेलवे को 80 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसाव हुआ है. हिंसा में शामिल पाए गए लोगों से ही नुकसान की वसूली की जाएगी.’
विनोद कुमार यादव, अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड

इससे पहले, 27 दिसंबर को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि वो नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें. गोयल ने कहा कि लोगों में CAA के खिलाफ गुस्सा गलत है और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कुछ लोग जनता को उकसाया रहे हैं.

नागरिकता कानून के खिलाफ पिछले दो हफ्तों से देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

उत्तर प्रदेश सरकार भी कर रही वसूली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिंसा के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान की भरपाई प्रदर्शन कर रहे लोगों से वसूलने की बात कही थी. सीएम योगी ने विरोध प्रदर्शन में हिंसा के बाद कहा था, 'आप विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल नहीं हो सकते हैं. हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. दोषी पाए जानेवाले लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी.'

योगी सरकार ने इसपर कार्रवाई भी शुरू कर दी है. यूपी पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचानकर उन पर जुर्माना लगाकर उन्हें वसूली नोटिस भेज रहे हैं. जुर्माना नहीं चुकाने पर संपत्ति को कुर्क करने की बात हो रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×