उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा में पुलिस ने कम से कम 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि हिंसा में शामिल 55 लोगों की पहचान की गई है और 150 लोगों के पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं.
‘हिंसा में शामिल 55 लोगों की पहचान की गई है और 150 लोगों की पहचान के लिए पोस्टर जारी किए गए हैं. अब तक 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घृणित संदेश और वीडियो फैलाने के लिए तीन मामले दर्ज किए गए हैं.’यमुना प्रसाद, एसपी, संभल
एसपी प्रसाद ने बताया कि 150 लोगों के फोटो रिलीज किए जा रहे हैं, जिससे लोग पहचान कर सकें कि कौन हिंसा में शामिल था, कौन नहीं. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान घटनास्थल की जांच करने पर 18 तमंचे, 109 कारतूस, एक तलवार और चाकू बरामद किया गया.
एसपी ने कहा कि हिंसा में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और बस-मोटरसाइकल में आग लगाई. इस संदर्भ में 12 केस दर्ज किया गया है.
इंटरनेट चालू होने के बाद शेयर हुए भड़काऊ मैसेज
उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को इंटरनेट सर्विस चालू होने के बाद से कई भड़काने वाले मैसेज शेयर किए जा रहे हैं. मैसेज और वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ 3 केस दर्ज किया गया है. एसपी ने लोगों से अपील की कि इस तरह के मैसेज न शेयर करें.
उन्होंने एक नंबर शेयर कर कहा कि लोग इस नंबर पर किसी भी तरह की सूचना दे सकते हैं.
संभल के करीब 55 पुलिसकर्मी घायल
एसपी ने बताया कि इस हिंसा में करीब 55 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ को गोलियां भी लगीं हैं. सभी पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)