ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में हंगामे के बाद जापान के पीएम का भारत दौरा टला 

जापानी मीडिया ने पहले ही यह खबर दे दी थी कि असम में अशांति के मद्देनजर शिंजो आबे का दौरा रद्द हो सकता है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट पर असम में हंगामे को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत दौरा टल गया है. आबे का 15 से 17 दिसंबर तक भारत दौरे का कार्यक्रम था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने दौरा रद्द करने का ऐलान किया है. आबे के भारत दौरे के लिए असम के गुवाहाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी सालाना शीर्ष वार्ता का कार्यक्रम तय किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेश मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है

भारत और जापान, दोनों ने मिलकर पीएम शिंजो आबे का दौरा टालने का फैसला किया है. दोनों देश मिल कर दौरे के लिए कोई दूसरी तारीख तय करेंगे.

गुवाहाटी में सुरक्षा स्थिति बिगड़ने से चिंता : जापानी मीडिया

जापान के जीजी प्रेस की रिपोर्ट में कहा गया था कि गुवाहाटी में सुरक्षा स्थिति बिगड़ी है, इसलिए प्रधानमंत्री आबे अपने भारत दौरे को रद्द करने पर विचार कर रहे हैं. हालांकि इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जापानी और भारतीय सरकारों की तरफ से आखिरी संभावना तलाशना जारी है. बता दें कि असम में फिलहाल नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में भारी विरोध देखा जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12 दिसंबर को जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से पूछा गया था कि क्या सरकार गुवाहाटी में भारत-जापान वार्षिक शीर्ष वार्ता के साथ आगे बढ़ेगी तो उन्होंने कहा था, ‘’हमारे पास बताने के लिए कोई भी अपडेट नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार जगह बदलने पर विचार कर रही है, तो उन्होंने कहा, ''मैं इसे स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं हूं.'' पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक जापानी टीम ने 11 दिसंबर को तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुवाहाटी का दौरा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×