ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी कैबिनेट ने नई टेलीकॉम पॉलिसी को दी मंजूरी

सस्ती कीमतों पर मिलेगा हाईस्पीड ब्रॉडबैंड

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी सरकार ने बुधवार को नई टेलीकॉम पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. नेशनल डिजिटल कम्यूनिकेशन पॉलिसी (NDCP) 2018 का मकसद साल 2022 तक टेलीकॉम सेक्टर में 10 हजार करोड़ का निवेश और 40 लाख नौकरियों के मौके पैदा करने की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सस्ती कीमतों पर मिलेगा हाई स्पीड ब्रॉडबैंड

टेलीकॉम पॉलिसी का फोकस 5G जैसी नई टेक्नोलॉजी और ऑप्टिकल फाइबर के इस्तेमाल से किफायती दरों पर ब्रॉडबैंड की पहुंच बढ़ाने पर है. पॉलिसी का फोकस 2022 तक सभी ग्राम पंचायतों को वायरलेस बॉडबैंड से जोड़ने पर है. साथ ही 2 MBPS स्पीड के साथ 90 करोड़ ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन हासिल करने पर है.

टेलीकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने बताया कि कम्यूनिकेशन सिस्टम दुनियाभर में तेजी से आगे बढ़ रहा है, खासतौर पर 5G और इंटरनेट संबंधी कम्यूनिकेशन.

0

कर्ज से जूझ रहे टेलीकॉम सेक्टर को मिल सकती है राहत

पॉलिसी में कर्ज की समस्या से जूझ रहे टेलीकॉम सेक्टर को नया जीवन देने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के जरिए ज्यादा निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य है. करीब 7.8 लाख करोड़ रुपये के कर्ज से जूझ रहे सेक्टर को नए निवेश से राहत मिल सकती है.

ड्राफ्ट के मुताबिक, नई पॉलिसी में कुल 10 हजार करोड़ डॉलर रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैदा होंगी 40 लाख नौकरियां

नेशनल डिजिटल कम्यूनिकेशन पॉलिसी में सभी को ब्रॉडबैंड मुहैया कराने पर जोर है, जिससे डिजिटल कम्यूनिकेशन सेक्टर में 40 लाख अतिरिक्त नौकरियां पैदा होंगी और डिजिटल सर्विस सेक्टर का देश की जीडीपी में 8 फीसदी योगदान होगा, जो कि साल 2017 में 6 फीसदी था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×