कोरोना वायरस को लेकर देशभर में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को कैबिनेट की बैठक भी हुई. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि सांसदों की सैलरी 30 फीसदी कम करने को लेकर फैसला लिया गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों की सैलरी में भी कटौती होगी. ये कटौती पूरे एक साल तक होगी.
कोरोनावायरस पर 10 बड़ी बातें- पिछले 24 घंटे में 693 नए केस, गोएयर ने शुरू की बुकिंग
सांसदों के अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल भी कम सैलरी लेंगे. हालांकि ये कटौती उनकी अपनी इच्छा से की गई है. इसके अलावा सांसद निधि फंड 2 साल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में होगा.
केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने लॉकडाउन खत्म करने वाले सवाल पर कहा कि,
“अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसके लिए रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से जुड़े मामलों की जानकारी दी जाती है. फिलहाल दुनियाभर में इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. हम हर मिनट इस मामले पर नजर रखे हुए हैं. हमें इस लड़ाई को जीतना होगा. जब सही वक्त आएगा तो लॉकडाउन हटाने को लेकर सूचना दी जाएगी.”
बता दें कि आज शाम लॉकडाउन को लेकर हाई पावर कमेटी की एक बैठक भी होगी. जिसमें लॉकडाउन को खत्म करने या फिर बढ़ाने आदि के बारे में चर्चा होगी.
जावडेकर ने कहा कि कोरोना के संकट से निपटने के लिए देश तैयार है. हम राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. लोगों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)