ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद कैप्टन कपिल का FB स्टेटस उनके जज्बे और जिंदादिली का सबूत है

23 साल कपिल कुंडू रविवार को राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में शहीद हो गए थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में रविवार को शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू का फेसबुक स्टेटस उनकी जिंदादिली बयां करता है. कपिल ने अपने फेसबुक पेज के इंट्रो में लिखा था 'जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं. आनंद फिल्म का ये फेमस डायलॉग कपिल की जिंदगी पर बिल्कुल सही साबित हुआ. महज 23 साल की छोटी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा काम कर दिया, जिसके बाद लोग आने वाले कई सालों तक उन्हें याद करेंगे.

23 साल कपिल कुंडू रविवार को राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में शहीद हो गए थे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
23 साल के कपिल कुंडू रविवार को राजौरी में पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में शहीद हो गए थे. कपिल गुड़गांव के रहने वाले हैं. अपने बेटे को आर्मी में भेजना का फैसला उनकी मां ने ही लिया था. 

10 फरवरी को है बर्थडे

कैप्टन कपिल कुंडू का 10 फरवरी को जन्मदिन था, अपने बर्थडे से ठीक 6 दिन पहले ही वो शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर सुनकर उनके गांव में मातम का माहौल है. रविवार से ही उनके घर लोगों का जमावड़ा लगा है. उनकी दो बड़ी बहनें हैं, उनके पिता का काफी पहले ही निधन हो गया था.

3 और जवान हुए थे शहीद

पाकिस्‍तान ने जम्‍मू-कश्‍मीर में रविवार को सीजफायर का उल्‍लंघन किया था. पुंछ और राजौरी में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के की गयी ताबड़तोड़ गोलीबारी में सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर: पाक की ओर से गोलीबारी, सेना के 4 जवान शहीद

इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन में सुरक्षाबल के 9 जवानों सहित कम से कम 17 लोग मारे गए हैं, जबकि 70 अन्य घायल हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×