ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेलवे टिकट की फर्जी वेबसाइट मामले में CBI कर्मचारी गिरफ्तार

अजय एक फर्जी रेलवे टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली कर रहा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने अपने असिस्टेंट प्रोग्रामर अजय गर्ग और अनिल कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है. अजय एक फर्जी रेलवे टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर के जरिए तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे खास बात ये है कि आरोपी रेलवे टिकटों के पेमेंट के लेन देन के लिए दुनिया की वर्चुअल करेंसी मानी जाने वाली बिटकॉइन का इस्तेमाल करता था.

रेलवे टिकट मामले के खिलाफ सीबीआई ने देशभर में कुल 14 जगहों पर छापेमारी की है. इनमें दिल्ली, मुंबई सहित उत्तर प्रदेश के कई शहर शामिल हैं.

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान 89 लाख रुपये कैश और 69 लाख रुपये के गहने भी बरामद किए हैं.

कौन है अजय गर्ग?

अजय गर्ग सीबीआई में असिस्टेंट प्रोग्रामर है, जिसने साल 2012 में सीबीआई ज्वाइन की थी. इससे पहले अजय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी में नौकरी करता था. उसे आईआरसीटीसी सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी थी. और सीबीआई में आकर उसने अपनी इसी काबिलियत का फायदा उठाया चाहा.

ये भी पढ़ें- एयरलाइंस और होटलों की तरह रेलवे भी देगी टिकट पर छूट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×