ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI ने दर्ज किया AIIMS में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता का बयान

28 जुलाई को हुआ था उन्नाव रेप पीड़िता का ‘सड़क हादसा’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 'सड़क हादसे' के मामले में उन्नाव रेप पीड़िता का बयान दर्ज किया है. संबंधित अधिकारियों ने 2 सितंबर को इस बात की जानकारी दी. हालांकि पीड़िता के वकील का बयान अभी भी दर्ज किया जाना बाकी है. अधिकारियों के मुताबिक, वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता अपने वकील और परिवार के साथ उन्नाव से रायबरेली जा रही थी. ये सभी जिस कार में बैठे थे, उसकी एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी. इस घटना में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि रेप पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

इस घटना के बाद पीड़िता को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि हालत में सुधार ना होने पर पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ से दिल्ली के एम्स लाया गया था. अधिकारियों ने बताया है कि रेप पीड़िता की हालत में अब सुधार हुआ है.

पीड़िता ने उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर साल 2017 में रेप करने के आरोप लगाए थे. उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी. सेंगर को बीजेपी ने पिछले महीने पार्टी से बाहर कर दिया था.

कैसे हुआ था 'सड़क हादसा'?

ADG लखनऊ जोन राजीव कृष्णा ने 29 जुलाई को बताया था- कार (जिसमें उन्नाव रेप पीड़िता थी) और ट्रक की टक्कर आमने-सामने से हुई. उन्होंने कहा कि यह घटना 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे के करीब हुई. ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि उस वक्त तेज बारिश हो रही थी और रोड पर डिवाइडर नहीं था. राजीव कृष्णा ने बताया था कि ट्रक रायबरेली से फतेहपुर जा रहा था और कार उन्नाव से रायबरेली की तरफ जा रही थी. हालांकि उन्होंने कहा था कि इन बातों की जांच चल रही है. दूसरी तरफ उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार ने इस ‘सड़क हादसे’ को साजिश बताया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×