ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव पीड़िता की सेहत सुधरी, मालीवाल बोलीं-जाको राखे साइयां...

पिछले महीने हुआ था उन्नाव पीड़िता का एक्सीडेंट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती उन्नाव रेप पीड़िता की सेहत में सुधार हो रहा है. फिलहाल उसे आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. पिछले महीने ही सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुई पीड़िता को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पीड़िता के वकील की हालत स्थिर बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी पीड़िता के सेहत में सुधार होने पर ट्टिटर पर लिखा है-

जाको राखे साइयां मार सके न कोई, जिस बेटी के लिए देश के करोड़ों लोगों ने दुआएं मांगी, उसका अब सेंगर जैसा राक्षस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. सेंगर अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दो.

कैसे हुआ था 'सड़क हादसा'?

28 जुलाई को उन्नाव रेप पीड़िता अपने वकील और परिवार के साथ उन्नाव से रायबरेली जा रही थी. ये सभी जिस कार में बैठे थे, उसकी एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई थी. इस घटना में उन्नाव रेप पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि रेप पीड़िता के परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई थी.पीड़िता के परिवार ने इस ‘सड़क हादसे’ को साजिश बताया था.

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के ‘सड़क हादसे’ मामले में CBI को और समय मिला

उन्नाव गैंग रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने तब संज्ञान लिया जब यह बात सामने आयी कि पीड़िता की ओर से 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई चिट्ठी मुख्य न्यायाधीश तक नहीं पहुंची. अगले दिन चौथे नंबर पर सुनवाई के लिए तय इस केस को सबसे पहले सुना गया. सीबीआई से तुरंत जांच की स्टेटस रिपोर्ट देने से लेकर पीड़िता के स्वास्थ्य तक की स्थिति पर सर्वोच्च न्यायालय ने रिपोर्ट तलब की.

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में भारतीय न्याय व्यवस्था की साख भी ताक पर है...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×