ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI Vs CBI: SC में आलोक वर्मा पर बहस खत्म अब फैसले की बारी 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि आलोक वर्मा के अधिकार क्यों छीने गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई के दो बड़े अफसरों के विवाद पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. बुधवार को शुरू हुई यह सुनवाई गुरुवार तक चली. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि आलोक वर्मा के अधिकार क्यों छीने गए. यह ऐसा मुद्दा नहीं था कि सरकार को अचानक बिना सलेक्शन कमिटी से बातचीत किए सीबीआई डायरेक्टर की पॉवर खत्म करने का फैसला लेना पड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानून के बेहतर पालन का निर्देश

चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि सीबीआई के दो अफसरों का विवाद पिछले तीन महीने से चल रहा था. इसीलिए केंद्र सरकार को रातोंरात सीबीआई डायरेक्टर की पॉवर छीनने से पहले चयन समिति की इजाजत लेनी चाहिए थी. अगर ऐसा होता तो इसे कानून का बेहतर तौर पर पालन माना जाता.

सीवीसी ने भी दिया जवाब

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी दलील देते हुए कहा, असाधारण परिस्थितियों के लिए असाधारण उपायों की ही जरूरत है. सीवीसी की तरफ से सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई को संचालित करने वाले कानूनों का जिक्र करते हुए कहा कि सीबीआई पर आयोग की निगरानी के दायरे में इससे जुड़ी आश्चर्यजनक और असाधारण परिस्थितियां भी सामने आती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ था बुधवार को

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जवाब देते हुए कहा था कि, अलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच का विवाद काफी तूल पकड़ रहा था और यह एक पब्लिक डिबेट का मुद्दा बन चुका था. भारत सरकार इस बात से हैरान थी कि सीबीआई के ये दो बड़े अधिकारी क्या कर रहे हैं. दोनों बिल्लियों की तरह झगड़ रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×